(अपडेट) बलोचिस्तान की राजधानी क्वेटा में बम विस्फोट, 16 की मौत

30 Sep 2025 15:58:31
f4388d4c8768884627b72899d1f35093_1143472092.jpg


क्वेटा (बलोचिस्तान), 30 सितंबर (हि.स.)। पाकिस्तान में आजादी की मांग कर रहे बलोचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में आज हुए बम विस्फोट में कम से कम 16 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए। घायलों में अधिकांश की स्थिति गंभीर है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विस्फोट फ्रंटियर कांस्टेबुलरी या फ्रंटियर कोर (एफसी) मुख्यालय के पास व्यस्त सड़क पर हुआ। यह जानकारी प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बलोचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त काकर ने कहा कि आज क्वेटा के पिशिन स्टॉप के पास एक आत्मघाती बम विस्फोट और गोलीबारी में फ्रंटियर कोर के दो कर्मियों और आठ नागरिकों सहित कम से कम 16 लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि महिलाओं और बच्चों सहित 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्हें क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

काकर ने बताया कि मारे गए छह आतंकवादियों के पास से सूखा खाना और अन्य सामान बरामद किया गया है। इससे पता चलता है कि उन्होंने फ्रंटियर कोर मुख्यालय में घुसने के बाद लंबी मुठभेड़ की योजना बनाई थी। स्वास्थ्य मंत्री काकर के अनुसार, हमलावर दो वाहनों में सवार होकर आए थे। एक वाहन को एक बैरियर के पास आत्मघाती हमले में उड़ा दिया गया, जबकि दूसरे ने मुख्यालय में घुसने की कोशिश की, लेकिन चौकी पर तैनात कर्मियों ने उसे रोक लिया। गोलीबारी में एफसी के दो कर्मी मारे गए।

अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने क्वेटा में हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने आतंकवादियों के दुर्भावनापूर्ण इरादों को विफल करने में सुरक्षा बलों की समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए उनकी सराहना की।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आतंकवादियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों की प्रशंसा की। एक बयान में प्रधानमंत्री ने हमले में घायल कर्मियों और नागरिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने क्वेटा विस्फोट की कड़ी निंदा की और सुरक्षा बलों की त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस अभियान में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया।

क्वेटा के आतंकवादी विशेष अभियान के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद बलोच के अनुसार, विस्फोट उस समय हुआ जब विस्फोटकों से लदा एक वाहन मॉडल टाउन से एफसी मुख्यालय के पास हाली रोड की ओर मुड़ रहा था। प्रांत के स्वास्थ्य सचिव मुजीबुर रहमान के अनुसार, विस्फोट के बाद क्वेटा सिविल अस्पताल, बलोचिस्तान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल क्वेटा और ट्रॉमा सेंटर में आपातकाल घोषित कर दिया गया। सभी डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, स्टाफ नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों को अस्पतालों में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0