आर्चरी प्रीमियर लीग मेरे ओलंपिक सपनों की राह का पुल साबित हो सकती है– दीपिका कुमारी

30 Sep 2025 12:16:31
भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी


नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)।

भारत की स्टार तीरंदाज और पूर्व विश्व नंबर-1 दीपिका कुमारी ने आने वाली आर्चरी प्रीमियर लीग (एपीएल) को भारतीय तीरंदाजी के लिए ऐतिहासिक कदम बताया है।

दीपिका का मानना है कि यह पेशेवर फ्रेंचाइज़ी-आधारित प्रतियोगिता उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका देगी, जो लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में पदक जीतने की उनकी तैयारी में अहम भूमिका निभाएगी।

दीपिका, जो संभवतः अपने करियर का पाँचवाँ और अंतिम ओलंपिक 2028 में खेलेंगी, ने कहा कि एपीएल जैसी प्रतियोगिता उनके खेल को निखारने और “अल्टीमेट टारगेट” हासिल करने के लिए बेहद ज़रूरी है।

उन्होंने एक बयान में कहा, “मेरे लिए लॉस एंजेलिस 2028 सबसे बड़ा लक्ष्य है। मैंने हमेशा ओलंपिक पोडियम पर खड़े होने का सपना देखा है और मुझे विश्वास है कि आर्चरी प्रीमियर लीग उस सपने तक पहुँचने की ताकत बनेगी। यह लीग हमें वही दबाव और माहौल देगी, जो ओलंपिक में महसूस होता है—भरे स्टेडियम, हर तीर की अहमियत और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ मुकाबला। ऐसे माहौल में खेलना मुझे और मज़बूत बनाएगा।”

भारत में तीरंदाजी का चेहरा मानी जाने वाली दीपिका पिछले एक दशक से लगातार देश का परचम लहरा रही हैं। जमशेदपुर से अंतरराष्ट्रीय मंच तक का उनका सफर अनगिनत युवाओं के लिए प्रेरणा रहा है। कई बार विश्व नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने वाली दीपिका ने वर्ल्ड कप में कई पदक जीते हैं। वह पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं।

दीपिका ने कहा कि एपीएल में अमेरिकी दिग्गज और कई बार के ओलंपिक पदक विजेता ब्रैडी एलिसन जैसे सितारों के साथ खेलने से अपार अनुभव मिलेगा।

उन्होंने कहा, “जब भारतीय और अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज एक ही टीम में होंगे, तो हम प्रशिक्षण पद्धतियाँ, रणनीतियाँ और मानसिकता साझा करेंगे। यही तरीका स्तर को ऊँचा उठाने का है। मैं उत्साहित हूँ कि हम एक-दूसरे को कैसे बेहतर बनाएंगे।,”

अपने व्यक्तिगत लक्ष्य से आगे बढ़कर दीपिका ने ज़ोर दिया कि एपीएल जमीनी स्तर की प्रतिभाओं के लिए भी क्रांतिकारी साबित होगी।

उन्होंने कहा, “तीरंदाजी महंगा खेल है। गाँवों में कई प्रतिभाशाली बच्चे होते हैं, लेकिन वे उपकरण और अकादमी का खर्च नहीं उठा पाते। बड़ी कंपनियों के निवेश और सीएसआर फंड सही दिशा में पहुँचने से यह बाधा टूटेगी। यह लीग न केवल युवाओं को मंच देगी बल्कि करियर बनाने का अवसर भी उपलब्ध कराएगी।”

दीपिका ने यह भी कहा कि लीग भारत में तीरंदाजी को पहचान दिलाने में मदद करेगी।

उन्होंने कहा, “हमारी संस्कृति में तीरंदाजी का समृद्ध इतिहास है, लेकिन बहुत कम लोग इसे समझते हैं। टीवी, विज्ञापन और सोशल मीडिया के ज़रिए लीग इसे लोकप्रिय बनाएगी और नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी। जितने अधिक लोग हमें जानेंगे, उतने ही बच्चे तीरंदाज बनने का सपना देखेंगे।”

2 अक्टूबर से शुरू होने वाली आर्चरी प्रीमियर लीग में भारत और दुनिया के शीर्ष तीरंदाज हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता फ्रेंचाइज़ी मॉडल पर आधारित होगी, जिसमें रिकर्व और कम्पाउंड दोनों ही वर्ग शामिल होंगे। दर्शकों के लिए इसे रोमांचक बनाने हेतु लीग में तेज़-तर्रार प्रारूप और नए नियम पेश किए गए हैं।

दीपिका के लिए यह सिर्फ़ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि विश्वास की नई शुरुआत है। उन्होंने कहा—

“एपीएल वह पुल है, जो हमें आज जहाँ हैं वहाँ से ओलंपिक के सपनों तक ले जाएगा। यह हमें माहौल, चुनौतियाँ और प्रेरणा देगा, ताकि हम लगातार आगे बढ़ते रहें।”

आर्चरी प्रीमियर लीग 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम के प्राइमटाइम स्लॉट में आयोजित होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0