दिग्गज ओलंपियन कार्ल लुईस बने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 के इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसडर

30 Sep 2025 12:16:31
नौ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कार्ल लुईस


नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)।

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025, जिसे प्रोकेम इंटरनेशनल प्रमोट कर रहा है, ने इस वर्ष इतिहास के महानतम एथलीटों में से एक कार्ल लुईस को इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसडर बनाया है। नौ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कार्ल लुईस 12 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से प्रतिष्ठित दौड़ का उद्घाटन करेंगे।

कार्ल लुईस का शानदार करियर आज भी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने चार ओलंपिक खेलों में भाग लिया और कुल नौ स्वर्ण पदक जीते, जो आधुनिक ओलंपिक इतिहास में किसी भी ट्रैक और फील्ड एथलीट द्वारा जीते गए सबसे अधिक स्वर्ण पदक हैं।

1984 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में लुईस ने अपने प्रदर्शन से वैश्विक ख्याति हासिल की। उन्होंने 100 मीटर (9.99 सेकंड), 200 मीटर (19.8 सेकंड), लंबी कूद (8.54 मीटर) और 4×100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीतकर जेस्सी ओवेन्स के 1936 बर्लिन ओलंपिक कारनामे के समान इतिहास रचा। यह उपलब्धि उन्हें ओलंपिक इतिहास के केवल तीसरे एथलीट बनाती है जिन्होंने एक ही खेलों में चार स्वर्ण पदक जीते।

इसके बाद उन्होंने 1988 सियोल ओलंपिक में 100 मीटर फाइनल में विश्व रिकॉर्ड समय और 1992 बार्सिलोना में लंबी कूद में 8.67 मीटर तथा 4x100 मीटर रिले (37.40 सेकंड) में विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। उन्होंने अपने करियर का समापन 1996 एटलांटा ओलंपिक में लगातार चौथा लंबी कूद स्वर्ण जीतकर किया। कार्ल लुईस केवल तीन ओलंपियनों में से एक हैं जिन्होंने एक ही व्यक्तिगत इवेंट में चार बार स्वर्ण जीता। उनके रिकॉर्ड मानव क्षमता और उत्कृष्टता का प्रतीक हैं।

कार्ल लुईस ने एक बयान में कहा, “दौड़ना संभावना और प्रगति की सार्वभौमिक भाषा है। वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन जैसी प्रतियोगिताएं साबित करती हैं कि खेल केवल रिकॉर्ड और पदक तक सीमित नहीं हैं; यह जीवन बदलता है, समुदाय बनाता है और सपनों को प्रेरित करता है। मैं इस यात्रा का हिस्सा बनकर खुश हूँ, यह जानते हुए कि हर धावक, चाहे वह पहली बार दौड़ रहा हो या प्रतिष्ठित एथलीट, बाधाओं को तोड़ने, प्रेरित करने और नई सीमाओं को पार करने की शक्ति रखता है। आइए हम सिर्फ गति के लिए नहीं, बल्कि उस आत्मा के लिए दौड़ें जो हमें हर दिन आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।”

वेदांता लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा, “हमारे इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसडर के रूप में दिग्गज कार्ल लुईस का स्वागत करना हमारे लिए गर्व की बात है। उनकी यात्रा असीम मानव क्षमता का उदाहरण है, जो वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन की प्रेरणा से मेल खाती है। #RunForZeroHunger के तहत हर किलोमीटर हमें एक मजबूत और स्वस्थ भारत के करीब ले जाता है।”

प्रोकेम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह ने कहा, “कार्ल केवल अपनी उपलब्धियों से ही महान नहीं हैं, बल्कि उनके खेल में विश्वास से भी प्रेरित करते हैं। उनकी भागीदारी भारत के हर धावक के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है। वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन दृढ़ संकल्प और प्रगति का प्रतीक है, और कार्ल जैसे आइकन के साथ, हम आशा करते हैं कि हर प्रतिभागी अपने सपनों को पूरा करने और अपनी खुद की विरासत बनाने का साहस पाए।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0