स्वर्गीय हवलदार हरेंद्र सिंह रावत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

30 Sep 2025 19:48:32
किरकेट मैच में भाग लेते खिलाडी


राजौरी, 30 सितंबर (हि.स.)। भारतीय सेना ने थन्नामंडी में स्वर्गीय हवलदार हरेंद्र सिंह रावत क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन किया। ऑपरेशन सद्भावना के तत्वावधान में आयोजित यह टूर्नामेंट 9 अक्टूबर 2025 तक चलेगा जिसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं में खेल भावना, प्रतिस्पर्धात्मक भावना और सौहार्द को बढ़ावा देना है।

विभिन्न तहसीलों का प्रतिनिधित्व करने वाली कुल 18 टीमें और लगभग 270 उत्साही खिलाड़ी इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में लगभग 180 दर्शकों की उत्साहजनक उपस्थिति रही जिन्होंने अपनी टीमों का उत्साहपूर्वक उत्साहवर्धन किया और खेल भावना का जश्न मनाया। एक स्वागतपूर्ण और उत्सवी माहौल बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों और आमंत्रित लोगों के लिए चाय और नाश्ते की व्यवस्था की गई थी।

यह टूर्नामेंट स्वर्गीय हवलदार हरेंद्र सिंह रावत की पावन स्मृति में आयोजित किया जा रहा है जिनका सर्वाेच्च बलिदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। एक खेल प्रतियोगिता होने के अलावा यह आयोजन युवा प्रतिभाओं को निखारने, एकता को बढ़ावा देने और भारतीय सेना व स्थानीय समुदाय के बीच संबंधों को मज़बूत करने का एक मंच भी है। टीमों, दर्शकों और गणमान्य व्यक्तियों की ज़बरदस्त प्रतिक्रिया इस क्षेत्र में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह और राष्ट्र निर्माण एवं सामुदायिक कल्याण के प्रति भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह

Powered By Sangraha 9.0