वेणुगोपाल ने की तमिलनाडु के करूर हादसे के पीड़ितों से मुलाकात

30 Sep 2025 15:13:31
केसी वेणुगोपाल


करूर (तमिलनाडु), 30 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ के पीड़ित परिवारों से आज मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

कांग्रेस के अनुसार, वेणुगोपाल के साथ कांग्रेस के तमिलनाडु प्रभारी गिरीश चोडानकर, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. सेल्वापेरुंथगई, कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेश कुमार, करूर के सांसद सु. जोथिमणि और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे।

कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार से इस त्रासदी की पूरी निष्पक्ष जांच और पीड़ितों के लिए दीर्घकालिक सहायता की मांग की। वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

उल्लेखनीय है कि यह भगदड़ 27 सितंबर को करूर में तमिलागा वेट्ट्री कझगम (टीवीके) की एक रैली के दौरान हुई थी, जिसमें टीवीके के संस्थापक और अभिनेता विजय को संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया था। रैली में विजय के देर से पहुंचने और भीड़ के अत्यधिक उत्साह के चलते शाम करीब 7:40 बजे मंच की ओर धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई। इस हादसे में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए।

तमिलनाडु सरकार ने घटना की जांच के लिए रिटायर्ड जस्टिस अरुणा जगदीश की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। वहीं टीवीके की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गयी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0