महिला विश्व कप उद्घाटन के लिए बर्षापारा स्टेडियम तैयार, ज़ुबीन को दी जाएगी श्रद्धांजलि

30 Sep 2025 12:34:31
गुवाहाटी का बर्षापारा क्रिकेट स्टेडियम। फाइल फोटो


गुवाहाटी, 30 सितंबर (हि.स.)। राजधानी गुवाहाटी इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार है। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के उद्घाटन के लिए बर्षापारा क्रिकेट स्टेडियम तैयार है, जहां भारत और श्रीलंका के बीच पहला रोमांचक मुकाबला होगा।

इस समय दुर्गा पूजा के चलते शाम के समय पूजा पंडालों में भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन महिला क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन कार्यक्रम ने राजधानी गुवाहाटी में एक अलग माहौल बना दिया है। इस कार्यक्रम का गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के स्टेडियम में पहुंचने की उम्मीद है। इसको देखते हुए गुवाहाटी यातायात पुलिस ने प्रमुख इलाकों में यातायात को लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी करके सुरक्षा को काफी पुख्ता बनाया है।

इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू ने अपनी टीम की तैयारियों पर भरोसा जताया है। सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम पहले मैच के लिए तैयार हैं। चूंकि टूर्नामेंट भारत में हो रहा है, इसलिए वे स्वाभाविक रूप से प्रबल दावेदार होंगे, लेकिन हम भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उतने ही दृढ़ हैं। इस बार सह-मेजबान होने के नाते हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहते हैं। गुवाहाटी में पहली बार खेलना एक खास अनुभव होगा और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विचार साझा किए और युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री की अभ्यास मैचों में उनके प्रदर्शन की सराहना की। कौर ने कहा कि उमा ने दोनों अभ्यास मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। गुवाहाटी में होने वाले पहले मैच के लिए वह प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगी या नहीं, मैं अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकती, क्योंकि हम आज अंतिम एकादश की घोषणा नहीं कर रहे हैं। लेकिन वह निश्चित रूप से हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

इस समारोह में एक भावनात्मक स्पर्श जोड़ते हुए बर्षापारा स्टेडियम को दिवंगत असमिया संगीत के दिग्गज ज़ुबीन गर्ग की तस्वीरों से सजाया गया है, जो उस गायक को भावभीनी श्रद्धांजलि है, जिनकी विरासत असम के लोगों के साथ आज भी गूंजती है।------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

Powered By Sangraha 9.0