दिल्ली से कोलकाता तक 5 दिन में माल पहुंचाने वाली ट्रेन सेवा होगी शुरू

30 Sep 2025 18:03:31
कॉनकोर द्वारा संचालित विशेष ट्रेन


नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। भारतीय रेलवे एक अक्टूबर से दिल्ली और कोलकाता के बीच नई तरह की मालगाड़ी सेवा शुरू करने जा रहा है। कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकोर) द्वारा संचालित इस विशेष ट्रेन का संचालन पायलट आधार पर किया जाएगा। यह सेवा माल को 120 घंटे यानी पांच दिन में गंतव्य तक पहुंचाने की गारंटी देगी।

रेल मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि यह ट्रेन दिल्ली के तुगलकाबाद स्टेशन से चलेगी और रास्ते में आगरा एवं कानपुर होते हुए कोलकाता पहुंचेगी। शुरुआत में यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन बुधवार और शनिवार को चलेगी। इस सेवा के तहत आगरा और कानपुर टर्मिनलों पर बड़े गोदाम जैसी सुविधा उपलब्ध होगी, जहां आसपास के इलाकों से माल इकट्ठा कर ट्रेन में चढ़ाया जाएगा। ग्राहकों को इस सेवा से कई लाभ मिलेंगे। तुगलकाबाद से कानपुर तक खाली डिब्बों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिससे परिवहन की लागत घटेगी।

रेलवे का मानना है कि यह नई सुविधा कारोबारियों के लिए बड़ी मदद साबित होगी। अब उन्हें समय पर और भरोसेमंद तरीके से माल भेजने का विकल्प मिलेगा, जो सड़क परिवहन के मुकाबले सस्ता और सुरक्षित भी होगा। रेलवे और कॉनकोर की यह पहल माल ढुलाई क्षेत्र में बड़ा बदलाव मानी जा रही है। यह न केवल ग्राहक-केंद्रित और विश्वसनीय आपूर्ति शृंखला को बढ़ावा देगी बल्कि हरित लॉजिस्टिक्स को भी मजबूत करेगी। इसके अलावा सड़क से रेल की ओर माल ढुलाई बढ़ने से प्रदूषण भी कम होगा और पर्यावरण को फायदा पहुंचेगा।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0