नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने मुलाकात की। यह बैठक केंद्रीय परियोजनाओं और केरल से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए आयोजित की गई।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- राजीव चंद्रशेखर ने केरल राज्य से संबंधित केंद्रीय योजनाओं और अन्य मुद्दों पर बातचीत की। अपने समृद्ध अनुभव और विद्वत्तापूर्ण पृष्ठभूमि के साथ राजीव चंद्रशेखर इस क्षेत्र और यहां के लोगों के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। बैठक के दौरान केरल में चल रही परियोजनाओं की प्रगति और राज्य के हितों से जुड़े संभावित विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर