रूस का यूक्रेन के डोनेत्स्क क्षेत्र में दो गांवों पर कब्जा करने का दावा

30 Sep 2025 14:17:31
रूस का यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में दो गांवों पर कब्जा करने का दावा


मॉस्को, 30 सितंबर (हि.स.) । रूस ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने यूक्रेन के पूर्वी डोनेत्स्क क्षेत्र में शैंड्रिहोलोवे और ज़ारिच्ने नामक दो गांवों पर कब्जा कर लिया है। ये दोनों गांव स्लावयांस्क शहर के पूर्वोत्तर में स्थित हैं।

रूसी रक्षा मंत्रालय के साेमवार देर रात दापी एक बयान के मुताबिक उसके सैनिकों के साहसी और निर्णायक कार्रवाइयों से ज़ारिच्ने पर कब्जा किया। उसने इसके लिए लिए अपने सैनिकाे को बधाई दी। मंत्रालय ने शैंड्रिहोलोवे में रूसी सैनिकों के इमारतों से गुजरते हुए और रूसी झंडा फहराते हुए एक वीडियो भी जारी किया है।

इस बीच यूक्रेनी अधिकारियों ने शैंड्रिहोलोवे और ज़ारिच्ने से संबंधित रूसी दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की। हालांकि राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि डोनेत्स्क क्षेत्र के डोब्रोपिल्या के पास यूक्रेन का जवाबी हमला जारी है जिसमें लगभग 175 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को रूसी कब्जे से वापस हासिल कर लिया गया है। यूक्रेन के शीर्ष कमांडर ओलेक्सांद्र सिरस्की ने टेलीग्राम पर इस अभियान के बारे में जानकारी साझा की है।

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि पॉक्रोवस्क के प्रमुख लॉजिस्टिक्स केंद्र डोब्रोपिल्या पर रूस के खिलाफ जवाबी हमला जारी है और हमने 175 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को वापस ले लिया है। उन्होंने खार्किव क्षेत्र के पूर्वोत्तर में कुपयांस्क, डोनेत्स्क तथा डिनप्रोपेट्रोवस्क क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में स्थिति को काफी मुश्किल बताया। हालांकि उन्हाेंने कहा कि यूक्रेनी सैनिक रक्षा के लिए सब कुछ कर रहे हैं।

गाैरतलब है कि रूस का अब यूक्रेन के लगभग 19 प्रतिशत क्षेत्राें पर नियंत्रण है। रूस यूक्रेन में डोनेत्स्क क्षेत्र से पश्चिम की ओर बढ़ते हुए स्लावयांस्क पर कब्जा करने की मंशा रखताा है। यूक्रेनी और पश्चिमी सैन्य विश्लेषकों के अनुसार रूस का आगे बढ़ना उसके सैनिकाें के भारी तादाद में हताहत हाेने के बीच हाे रहा है। हालांकि वह हताहताें के आंकड़े जारी नहीं करता।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0