नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) और भारतीय सांख्यिकीय सेवा (आईएसएस) परीक्षा-2025 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा 20 से 22 जून, 2025 के बीच आयोजित लिखित परीक्षा और सितम्बर, 2025 में संपन्न साक्षात्कार (व्यक्तित्व परीक्षण) के आधार पर यह परिणाम जारी किया गया है।
सरकार द्वारा सूचित कुल रिक्तियों में भारतीय आर्थिक सेवा के लिए 12 पद और भारतीय सांख्यिकीय सेवा के लिए 35 पद शामिल थे। आईईएस में सामान्य वर्ग के 5, ईडब्ल्यूएस का 1, ओबीसी के 4 और अनुसूचित जाति के 2 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। वहीं, आईएसएस में 24 सामान्य, 2 ईडब्ल्यूएस, 8 ओबीसी और 1 एससी उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया। इनमें विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांग उम्मीदवार भी शामिल हैं।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां प्रचलित नियमों और उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार की जाएंगी। साथ ही, कुछ उम्मीदवारों का परिणाम प्रावधिक रखा गया है। इनके मूल दस्तावेज़ सत्यापन होने तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। प्रावधिकता की अवधि तीन माह तक मान्य रहेगी।
यूपीएससी ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अपने परिसर में 'फैसिलिटेशन काउंटर' स्थापित किया है, जहां कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध है और चयनित उम्मीदवारों के अंक 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार