-कैंटर को पुलिस ने किया जब्त, चालक फरार
भिण्ड, 30 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में नेशनल हाइवे 719 पर मंगलवार को एक बेकाबू कैंटर ने दो बाइकों में टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई।
भिंड में नेशनल हाइवे 719 पर मंगलवार सुबह 11 बजे फूप थाना क्षेत्र में आने वाली टेडी पुलिया के पास एक तेज गति से आ रही बेकाबू आयशर कैंटर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। इससे इन दाेनों बाइकों में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नामचीन तैराक भोला खान भी हैं। उन्होंने कई बार लोगों को गौरी सरोबर में डूबने से बचाया था। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी फूप सतेंद्र राजपूत मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने सभी को जिला अस्पताल भेज दिया। डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया है। जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।
पुलिस के अनुसार कैंटर इटावा की ओर से आ रही थी और बाइक सवार बाइक से फूप की ओर जा रहे थे। गौरी सरोवर के पास रहने वाला गोताखोर भोला खान अपनी बाइक से बेटी को लेने के लिए इटावा जा रहे थे। इसी दौरान इटावा की ओर से आ रही कैंटर ने भोला की बाइक को चपेट में ले लिया। इसी दौरान उक्त आयशर कैंटर ने दूसरी बाइक पर आ रहे पावई थाना क्षेत्र के गांव सौरा निवासी सुनील बघेल (37) उसकी पत्नी सुनीता बघेल (32) साल, बेटा छोटे लाल (5) और बेटी अंशु बघेल(15) को भी रौंद दिया। सुनील बघेल अपने रिश्तेदार के घर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फूप जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी लोग सडक़ पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको गंभीर चोटें आई। सूचना पर थाना फूप पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से भी को जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन उपचार शुरू होने में देरी होने से मौत हो गई।
पांचों शव पोस्टमार्टम कराने के लिए मोर्चरी भेज दिए गए हैं। हादसे के बाद मृतकों के घरों में मातम पसर गया है। परिजन और रिश्तेदार मोर्चरी में एकत्रित हो गए हैं। इस हादसे में सुनील बघेल का पूरा परिवार ही खत्म हो गया है। हादसे में उसकी पत्नी सुनीता, 5 साल का बेटा छोटे और 25 साल की बेटी अंशु की भी मौत हो गई है।
फूप थाना प्रभारी सतेन्द्र भदौरिया ने बताया कि हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन को लेकर भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया तो वह कुछ दूरी पर कैंटर छोड़कर फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र गौतम
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा