उत्तरकाशी, 30 सितंबर (हि.स.)। सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोत्री उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम तक ऑल वेदर परियोजना के तहत चौड़ी की कवायद तेज होने लगी है।
मंगलवार को शिवालिक परियोजना, बीआरओ के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र सिंह के साथ होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, बस यूनियन, चार धाम संयुक्त संरक्षण समिति के पदाधिकारीयों के साथ चार धाम ऑल वेदर सडक योजना के संबंध में बैठक हुई। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा ने कहा कि उत्तरकाशी से गंगोत्री तक 12 मीटर सड़क चौड़ीकारण किया जाना सामरिक दृष्टि से व धार्मिक दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने वर्तमान राष्ट्रीय राजमार्ग को ही यथावत रखते हुए सड़क चौड़ीकारण शीघ्र शुरू करवाने की मांग की । वहीं मेजर राजेंद्र सिंह जमनाल ने कहा कि चीन सीमा से लगा ये क्षेत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक ओर चीन ने अपने बॉर्डर तक सड़क को अंतिम छोर तक पंहुचा दिया है, वही चार धाम सड़क परियोजना उत्तरकाशी में अभी तक शुरू नहीं हो पायी है।
अजय पुरी, दीपेन्द्र पंवार, अशोक सेमवाल ने कहा कि चार धाम यात्रा काल में अत्यधिक ट्रैफिक जाम लगता है। राजमार्ग अत्यंत संकरा, संवेदनशील है। धराली आपदा के बाद सड़क जगह जगह पूर्ण छती ग्रस्त है, कई स्थानों पर भूस्खलन जोन विकसित हो गए है, पहाड़ी मलवा जगह जगह पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 अगले वर्ष चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले सड़क को ठीक व सुरक्षित किया जाना आवश्यक है।
बीआरओ के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि चार धाम सड़क परियोजना की एक बैठक शीघ्र सड़क परिवाहन मंत्री के साथ होनी है, जिसमें स्थानीय सांगठनों द्वारा दिए गए ज्ञापन, मांग पत्रों के सुझावो को बैठक में रखा जायेगा व जनहित में कार्य किए जायेंगे।
बता दें कि उत्तरकाशी से गंगोत्री तक चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत चौड़ीकरण कार्य पांच पैकेज में किया जाना प्रस्तावित है। इसमें पहले पैकेज में गंगोत्री से डबराणी, दसूरे में डबराणी से गंगनानी, तीसरे में गंगनानी से हीना, चौथे में हीना से तेखला और पांचवें पैकेज में तेखला से बड़ेथी तक निर्माण कार्य किया जाना है।
बैठक में बीआरओ कमांडर राजकिशोर, ओसी जीतेन्द्र कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, सुभाष कुमाई, बस यूनियन से प्रवीन रांगड़, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष अनीश नेगी, चंद्रवीर रावत, बिन्देश कुड़ियाल, धीरज सेमवाल, मनोज रावत, धीरेन्द्र कुकरेती, आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल