आईसीसी महिला वनडे विश्वकप के उद्घाटन में गूँजे सिर्फ जुबीन के गीत

30 Sep 2025 16:50:32
गुवाहाटीः भारत-श्रीलंका के बीच जारी महिला विश्व क्रिकेट मैच का दृश्य


गुवाहाटी (असम), 30 सितम्बर (हि.स.)। असम क्रिकेट संघ के बर्षपारा स्टेडियम में आयोजित आईसीसी महिला वनडे विश्वकप के उद्घाटन मैच का माहौल गायक जुबीन गर्ग को समर्पित रहा। समारोह में लगातार जुबीन के गीतों की गूंज सुनाई दी, जिन्हें जय बरुवा, अंगराग 'पापोन' महंत और अन्य कलाकारों ने प्रस्तुत किया।

जय बरुवा ने मायाबिनी, या अली और अनामिका एलबम का लोकप्रिय गीत हाहिले तुमि मुकुता मणि सोरे गाकर श्रद्धांजलि दी। पापोन ने गिटार के साथ अकेले मंच संभालते हुए माया और प्रीतिर सुबासे गीत प्रस्तुत किए। वहीं, मेघालय का मशहूर शिलॉन्ग चैम्बर क्वॉयर ने जुबीन के गीतों को गाकर उन्हें नमन् किया।

बॉलीवुड की स्वर कोकिला श्रेया घोषाल ने राष्ट्रगान प्रस्तुत कर टूर्नामेंट और मैच का शुभारंभ किया। वह पहली पारी के बाद फिर मंच पर लौटेंगी और मायाबिनी को प्रार्थना के रूप में गाकर जुबीन को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी।

मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला जारी है। असम की विकेटकीपर उमा छेत्री टीम का हिस्सा तो हैं, लेकिन आज के शुरुआती एकादश में शामिल नहीं हो सकीं। टीम में विकेटकीपर की भूमिका रिचा घोष निभा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Powered By Sangraha 9.0