प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देकर संस्कृत सुभाषित किया साझा

युगवार्ता    01-Jan-2026
Total Views |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)।


दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों को ग्रीगेरियन नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दो अलग-अलग पोस्ट कर लोगों को नए साल का संदेश दिया और संस्कृत में सुभाषित भी साझा किया।

प्रधानमंत्री ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि साल 2026 सभी के लिए शानदार रहे। यह साल अच्छी सेहत, खुशहाली और हर कोशिश में सफलता लेकर आए। समाज में शांति और खुशी बनी रहे, यही प्रार्थना है।

दूसरे पोस्ट में उन्होंने कहा कि नया साल लोगों के जीवन में नई उम्मीद, नया आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा लेकर आए। इसी संदेश के साथ उन्होंने संस्कृत का यह सुभाषित लिखा:

ज्ञानं विरक्तिरैश्वर्यं शौर्यं तेजो बलं स्मृतिः।

स्वातन्त्र्यं कौशलं कान्तिर्धैर्यं मार्दवमेव च ॥

प्रधानमंत्री के इस सुभाषित का अर्थ जीवन का असली लक्ष्य ऐसे गुणों से लैस होना है जैसे ज्ञान, बहादुरी, धैर्य, कौशल, ताकत, स्वतंत्र सोच और कोमल स्वभाव। उनका कहना है कि यही गुण इंसान को आगे बढ़ाते हैं और समाज को भी मजबूत बनाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Tags