गाजियाबाद में यथार्थ व्यस्त की फिरकी से ढेर हुई जावेद क्रिकेट एकेडमी

10 Jan 2026 16:37:53
मैच के दौरान शाट लगाते मुरादाबाद के युवा क्रिकेटर यथार्थ व्यस्त।


दिल्ली-एनसीआर क्रिकेट लीग-2026 में आठ विकेट से जीती नेक्स्ट जेनरेशन क्रिकेट एकेडमीमुरादाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। पीतलनगरी मुरादाबाद के युवा क्रिकेटर यथार्थ व्यस्त ने गाजियाबाद में दिल्ली-एनसीआर क्रिकेट लीग-2026 में शानदार गेंदबाजी करते हुए नेक्स्ट जेनरेशन क्रिकेट एकेडमी को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से जीत दिलाई। गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गाजियाबाद में खेली जा रही दिल्ली-एनसीआर क्रिकेट लीग-2026 में शनिवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए जावेद क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 20.4 ओवर में 130 रन पर ही ढेर हो गई। टीम के लिए कुणाल - दीक्षित ने 55 और रुद्र तंगुरिया ने 37 रन की पारी खेली।

मुरादाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बदरुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि नेक्स्ट जेनरेशन क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद के गेंदबाज यथार्थ व्यस्त ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6.4 ओवर में दो मेडन ओवर के साथ 24 रन देकर सात विकेट हासिल किए। धनंजय यादव ने दो व अरीब ने एक विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेक्स्ट जेनरेशन एकेडमी ने 12 ओवर में ही दो विकेट खोकर 131 रन बना लिए। टीम के कप्तान अशरफ रजा ने 39 गेंद पर ताबड़तोड़ 73 रन और कैफ ने 19 गेंद पर 31 रन बनाए।

यथार्थ को प्लेयर ऑफ द मैच और अशरफ रजा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। इस मौके पर अजय यादव, बदरुद्दीन सिद्दीकी, मो. हसीन, मो. जावेद, अमर सिंह राठौर, विवेक मलिक समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Powered By Sangraha 9.0