
नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। इंडिया एआई, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से 12–13 जनवरी को लखनऊ में उत्तर प्रदेश रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 का आयोजन करेंगे। यह सम्मेलन शासन और सार्वजनिक सेवा वितरण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के अत्याधुनिक उपयोग को प्रदर्शित करने के साथ-साथ इंडिया एआई मिशन के लक्ष्यों के अनुरूप राज्य स्तरीय पहलों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगा।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार, यह सम्मेलन 16–20 फरवरी को नई दिल्ली में प्रस्तावित इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 की आधिकारिक पूर्वपीठिका है और देशभर में आयोजित की जा रही आठ रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय श्रृंखला का हिस्सा है। लखनऊ सम्मेलन में वरिष्ठ नीति निर्माता, राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारी, वैश्विक संस्थान, उद्योग जगत के नेता, शोधकर्ता और नवोन्मेषक शामिल होंगे। सम्मेलन में जिम्मेदार, समावेशी और स्केलेबल एआई अपनाने पर विशेष रूप से स्वास्थ्य प्रणाली, डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, आर्थिक विकास और सामाजिक हित के संदर्भ में विचार-विमर्श होगा।
मंत्रालय ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान वैश्विक एआई परिदृश्य, एआई आधारित स्वास्थ्य सेवा वितरण, राज्यों की तैयारी और क्षमता निर्माण, स्वास्थ्य के लिए डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, एआई सक्षम डायग्नोस्टिक्स और क्लिनिकल नवाचार, तथा कार्यबल सशक्तिकरण जैसे विषयों पर प्लेनरी सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही स्टार्टअप शोकेस, हैकाथॉन के परिणाम और उद्योग-नेतृत्व वाले प्रदर्शन भी होंगे, जिनका उद्देश्य नीति के इरादों को जमीनी स्तर पर व्यापक प्रभाव में बदलना है।
सम्मेलन से पहले 12 जनवरी को लखनऊ में एआई फॉर इकोनॉमिक ग्रोथ एंड सोशल गुड विषय पर इंडिया एआई वर्किंग ग्रुप की बैठक हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित की जाएगी। यह बैठक मेइटी, इंडिया एआई और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। वर्किंग ग्रुप, इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 की प्रक्रिया का एक प्रमुख स्तंभ है, जिसमें सदस्य देश, अंतरराष्ट्रीय संगठन, नीति निर्माता और विषय विशेषज्ञ वैश्विक सहयोग की आवश्यकता वाले प्राथमिक एआई मुद्दों पर समन्वय को आगे बढ़ाएंगे।
उत्तर प्रदेश रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस राज्य में डिजिटल गवर्नेंस, स्वास्थ्य नवाचार और प्रौद्योगिकी आधारित सार्वजनिक सेवा वितरण में बढ़ती प्रगति पर आधारित होगी। सम्मेलन के निष्कर्ष, वर्किंग ग्रुप की बैठक के परिणाम और संबंधित इकोसिस्टम संवाद इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के लिए राष्ट्रीय रोडमैप को मजबूती देंगे और सार्वजनिक हित में सुरक्षित, संरक्षित और विश्वसनीय एआई के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर