सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप: महिला वर्ग में केरल की टीम चैंपियन बनी

11 Jan 2026 14:43:53
सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में फाइनल मुकाबला


वाराणसी, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में रविवार को महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में केरल की टीम ने रेलवे को हरा दिया। केरल की टीम ने रेलवे को 3-2 (22-25,25-20,25-15,22-25,15-8) से हराकर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बादशाहत कायम रखी और खिताब अपने नाम किया।

इसके पहले सेमीफाइनल में रेलवे की टीम ने एक दिन पूर्व शनिवार शाम राजस्थान के खिलाफ अपनी बादशाहत कायम रखी। बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहे इस मुकाबले में महिला वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में रेलवे ने राजस्थान को 3-1 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की। रेलवे ने मैच की आक्रामक शुरुआत करते हुए पहले दो सेट 25-13 और 25-16 के बड़े अंतर से जीते। तीसरे सेट में राजस्थान ने जबरदस्त वापसी की और 26-24 से सेट जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन चौथे सेट में रेलवे ने फिर से लय हासिल की और 25-19 से जीत दर्ज कर मैच 3-1 से अपने नाम कर लिया।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Powered By Sangraha 9.0