यूरोपीय संसद ने ईरानी राजनयिकों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

युगवार्ता    12-Jan-2026
Total Views |

ब्रसेल्स, 12 जनवरी (हि.स.)। ईरान में जारी सरकार-विरोधी प्रदर्शनों के बीच यूरोपीय संसद ने कड़ा कदम उठाते हुए अपने सभी परिसरों में ईरान के राजनयिकों और अन्य आधिकारिक प्रतिनिधियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रोबर्टा मेट्सोला ने लिया है।

रोबर्टा मेट्सोला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा कि यूरोपीय संसद ईरान के मौजूदा शासन को किसी भी तरह से वैधता देने में सहयोग नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह शासन यातना, दमन और हत्याओं के जरिए खुद को बनाए हुए है। मेट्सोला के अनुसार, मौजूदा हालात में “सब कुछ सामान्य” की तरह चलना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि ईरान के लोग अपने अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए साहसपूर्वक आवाज उठा रहे हैं और ऐसे समय में यूरोपीय संसद की जिम्मेदारी है कि वह स्पष्ट संदेश दे। इसी के तहत यह निर्णय लिया गया है कि ईरान के किसी भी राजनयिक या प्रतिनिधि को अब यूरोपीय संसद की इमारतों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यूरोपीय संसद, जो यूरोपीय संघ की प्रमुख कानून बनाने वाली संस्था है, पहले भी ईरान में मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर चिंता जताती रही है। ताजा फैसले को ईरानी शासन पर राजनीतिक और नैतिक दबाव बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

विश्लेषकों का मानना है कि यह निर्णय ईरान और यूरोपीय संघ के संबंधों में और तनाव ला सकता है, लेकिन साथ ही यह यूरोप की ओर से मानवाधिकारों के समर्थन का एक मजबूत संकेत भी है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags