ईरान में इंटरनेट बंदी का असर : तेहरान में दूतावासों की कांसुलर सेवाएं बाधित

12 Jan 2026 22:24:53

तेहरान, 12 जनवरी (हि.स.)। ईरान में जारी इंटरनेट शटडाउन का असर अब कूटनीतिक और कांसुलर सेवाओं पर भी दिखने लगा है। ईरान के विदेश मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि राजधानी तेहरान में इंटरनेट बाधित होने के कारण कुछ कांसुलर सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघाई ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि सरकार को इस बात की पूरी जानकारी है कि इंटरनेट बंद होने की वजह से नागरिकों और दूतावासों से जुड़ी कुछ सेवाएं सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह स्थिति देश की मौजूदा सुरक्षा परिस्थितियों और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लिए गए फैसलों का नतीजा है।

प्रवक्ता ने भरोसा दिलाया कि यह समस्या अस्थायी है और जल्द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विदेश मंत्रालय तेहरान में स्थित विभिन्न देशों के दूतावासों और कांसुलर कार्यालयों के संपर्क में है, ताकि इंटरनेट बंदी से उत्पन्न दिक्कतों को समझा जा सके और उन्हें दूर करने के प्रयास किए जा सकें।

गौरतलब है कि ईरानी सरकार ने बीते सप्ताह देशभर में बढ़ते सरकार-विरोधी प्रदर्शनों के बीच गुरुवार को इंटरनेट सेवाओं पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे। इस कदम के बाद से संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ विदेशी मिशनों के कामकाज पर भी असर पड़ा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इंटरनेट शटडाउन न केवल सूचना के प्रवाह को बाधित करता है, बल्कि राजनयिक और कांसुलर गतिविधियों में भी गंभीर व्यवधान पैदा करता है। ऐसे समय में जब विदेशी नागरिकों को वीज़ा, पासपोर्ट और आपात सहायता जैसी सेवाओं की जरूरत होती है, संचार बाधित होना स्थिति को और जटिल बना देता है।

हालांकि, ईरानी सरकार का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और हालात सामान्य होते ही इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया जाएगा।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0