श्रमिकों के रोजगार छीन उनके साथ अन्याय कर रही केंद्र सरकार : सिद्धारमैया

12 Jan 2026 21:58:53
Cm


कलबुर्गी, 12 जनवरी (हि.स.)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार पर श्रमिकों के रोजगार के अधिकार को छीनकर उनके साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कलबुर्गी जिला प्रशासन, जिला पंचायत कल्याण और कर्नाटक विकास बोर्ड, कलबुर्गी के संयुक्त तत्वावधान में सेडम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के जीटीटीसी केंद्रों सहित 680 करोड़ रुपये की विभिन्न विभागीय परियोजनाओं की आधारशिला रखने, उद्घाटन करने और लाभार्थियों को सुविधाएं वितरित करने के बाद यह बात कही।

एमएनआरईजीए योजना पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में लागू की गई थी, लेकिन अब कानून में महात्मा गांधी का नाम बदलकर वीबीजी राम जी कर दिया गया है। ऐसा करके महात्मा गांधी की दूसरी हत्या की जा रही है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार को 60% अनुदान और राज्यों को 40% अनुदान देना चाहिए। हमारी पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है और कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि विशेष अधिवेशन बुलाया जाएगा। इस मामले पर चर्चा की जाएगी। यह अधिनियम न तो दशरथ राम के लिए है और न ही कौशल्या राम के लिए। यह नाथूराम के लिए है। उन्होंने कहा कि जबतक यह अधिनियम निरस्त नहीं हो जाता, हमारा संघर्ष नहीं रुकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Powered By Sangraha 9.0