
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा साझा किए गए उनके (रेड्डी) लेख को एक्स पर रिपोस्ट करते हुए कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने रेड्डी के लेख की सराहना करते हुए कहा कि इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि भारतीय युवाओं ने देश के कई प्रमुख अभियानों का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया और उन्हें एक नई दिशा दी।
मोदी ने उन महत्वपूर्ण पहलों का उल्लेख किया जिनमें युवाओं का सक्रिय योगदान रहा है। इनमें स्वच्छ भारत, हर घर तिरंगा, मेरी माटी मेरा देश, नशा मुक्त भारत और सकारात्मक शक्ति के रूप में ऊर्जा शामिल हैं।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी