संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से, आम बजट एक फरवरी को

12 Jan 2026 20:00:53
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होकर दो अप्रैल तक चलेगा। केंद्रीय आम बजट एक फरवरी (रविवार) को पेश किया जाएगा।

लोकसभा सचिवालय के सोमवार को जारी बयान के अनुसार संसद के बजट सत्र के पहले दिन 28 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे संसद भवन के लोकसभा कक्ष में आयोजित होगा। बजट सत्र का पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद अवकाश होगा। सत्र का दूसरा चरण नौ मार्च से दो अप्रैल तक चलेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी, जो रविवार को प्रस्तावित है। सत्र के दौरान वित्तीय प्रस्तावों के अलावा कई विधायी और अन्य सरकारी कार्यों पर भी चर्चा होगी, जिसमें नीतिगत, सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर बहस शामिल हैं।

बजट सत्र परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति का यह अभिभाषण संसद में सरकारी एजेंडा प्रस्तुति और चर्चा का मार्ग खोलता है, जिससे सदन की कार्यवाही का औपचारिक आरंभ होता है और सदस्यों को मुख्य नीतिगत दिशा-निर्देश मिलते हैं।

उल्लेखनीय है कि बजट से जुड़ी तैयारियों में आ रही दिक्कतों को देखते हुए वर्ष 2017 में बजट की तारीख बदलने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद आम बजट को फरवरी की शुरुआत यानी एक फरवरी को पेश किया जाने लगा। इससे केंद्र और राज्यों को योजनाओं को लागू करने के लिए करीब दो महीने का समय मिलने लगा।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0