पूर्व वर्ल्ड नंबर-3 मिलोस राओनिक ने पेशेवर टेनिस से लिया संन्यास

12 Jan 2026 14:37:54
कनाडा के पूर्व विश्व नंबर-3 टेनिस खिलाड़ी मिलोस राओनिक


सिडनी, 12 जनवरी (हि.स.)। कनाडा के पूर्व विश्व नंबर-3 टेनिस खिलाड़ी मिलोस राओनिक ने रविवार को 35 वर्ष की उम्र में पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। अपनी जबरदस्त सर्विस के लिए ‘मिसाइल’ के नाम से मशहूर राओनिक ने करीब डेढ़ दशक लंबे करियर में आठ एटीपी टूर खिताब जीते और 2 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक की इनामी राशि अर्जित की।

राओनिक के करियर का सर्वश्रेष्ठ दौर वर्ष 2016 में रहा, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल और विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, दोनों ही मुकाबलों में उन्हें ब्रिटेन के एंडी मरे से हार का सामना करना पड़ा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए राओनिक ने लिखा, “यह वह पल है जिसके आने का आपको एहसास होता है लेकिन आप कभी इसके लिए पूरी तरह तैयार नहीं होते। यह जितना तैयार मैं हो सकता था, उतना ही है। टेनिस मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और जुनून रहा है।”

उन्होंने कहा, “मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे अपने सपनों को जीने और पूरा करने का मौका मिला। हर दिन बेहतर बनने पर ध्यान देना और देखना कि यह मुझे कहां तक ले जाता है- यही मेरी जिंदगी रही।”

पूर्व यूगोस्लाविया में 1990 के दशक की शुरुआत में जन्मे राओनिक महज तीन साल की उम्र में अपने परिवार के साथ कनाडा चले गए थे। उन्होंने 2008 में पेशेवर टेनिस में कदम रखा और 2011 में पैसिफिक कोस्ट चैंपियनशिप जीतकर अपना पहला एटीपी खिताब हासिल किया, जहां उन्होंने फाइनल में फर्नांडो वर्दास्को को हराया।

राओनिक 2013 से 2020 के बीच चार बार मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे लेकिन खिताब जीतने से चूक गए। इनमें पहला फाइनल कनाडियन ओपन में राफेल नडाल के खिलाफ था, जबकि बाकी तीन फाइनल में उन्हें नोवाक जोकोविच से हार मिली। 2020 सिनसिनाटी मास्टर्स में जोकोविच के खिलाफ खेला गया फाइनल उनके करियर का आखिरी एटीपी फाइनल साबित हुआ।

उनका आखिरी टूर-स्तरीय मुकाबला 2024 पेरिस ओलंपिक में रहा, जहां पहले दौर में उन्हें जर्मनी के डोमिनिक कोएफर से हार का सामना करना पड़ा।

अपने भविष्य को लेकर राओनिक ने कहा, “आगे क्या है? मैं रुकने वाला नहीं हूं। जिंदगी में अभी बहुत कुछ बाकी है और मैं उतना ही प्रेरित और भूखा हूं, जितना 2011 में था, जब मैंने टूर पर अपनी पहचान बनाई थी।”

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0