शेयर बाजार समीक्षाः वैल्यू बाइंग और यूएस ट्रेड डील की उम्मीद ने बाजार की निचले स्तर से कराई वापसी

युगवार्ता    12-Jan-2026
Total Views |
प्रतीकात्मक


नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार आज के कारोबार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव का गवाह बना। आज के कारोबार में पहले बाजार बड़ी गिरावट का शिकार हुआ। वहीं, दिन के दूसरे सत्र में पॉजिटिव न्यूज के भरोसे तेजड़ियों ने पूरा जोर लगा दिया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने जबरदस्त रिकवरी की।

आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी पहले बड़ी गिरावट का शिकार हुए, वही बाद में इन दोनों सूचकांकों की चाल में शानदार तेजी आ गई। इस तरह पिछले सप्ताह के पांचों कारोबारी दिन गिरावट का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आज के कारोबार के दौरान दिन के पहले सत्र में कमजोर ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के कारण मार्केट सेंटीमेंट कमजोर हो गए थे। इस बिकवाली के कारण मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त गिरावट आ गई। इन दोनों सेगमेंट की कमजोरी पूरे दिन बनी रही। खुराना सिक्योरिटीज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ रवि चंदर खुराना के अनुसार बाजार खुलते ही विदेशी निवेशकों ने आज बिकवाली का दबाव बना दिया।

इसके साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा उनके खिलाफ आपराधिक जांच शुरू हो जाने का खुलासा किए जाने की वजह से भी वैश्विक बाजार में तनाव का माहौल बन गया, जिसके कारण बिकवाली का दबाव बढ़ गया। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमत में आज आई तेजी ने भी शेयर बाजार पर दबाव बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई।

वहीं, शेयर बाजार के निवेशकों में मौजूद घबराहट का संकेत देने वाला इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (इंडिया वीआईएक्स) भी आज 8.5 प्रतिशत उछल कर 11.94 के स्तर पर पहुंच गया। इस वजह से भी मार्केट में नेगेटिव सेंटीमेंट बनता हुआ नजर आया, जिसके कारण दिन के पहले सत्र में सेंसेक्स 715 अंक से ज्यादा टूट गया। सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी करीब 210 अंक तक गिरावट का शिकार हो गया।

हालांकि दिन के दूसरे सत्र में शेयर बाजर के माहौल में अचानक बदलाव आया। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत और अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बढ़ी उम्मीद तथा बाजार में हुई वैल्यू बाइंग आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की निचले स्तर से शानदार वापसी की मुख्य वजह रहीं।

धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी के अनुसार शेयर बाजार की आज की तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर का वो बयान रहा, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देश ट्रेड डील को लेकर एक्टिवली बातचीत कर रहे हैं तथा इस मुद्दे पर अगली बातचीत जल्दी ही होने वाली है। सर्जिओ गोर के इस बयान से निवेशकों में ये उम्मीद जगी कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर जल्दी ही पॉजिटिव न्यूज आ सकती है।

प्रशांत धामी के अनुसार शेयर बाजार की मजबूती के पीछे दूसरी बड़ी वजह निचले स्तर पर हुई वैल्यू बाइंग भी रही। पिछले सप्ताह के पांचों कारोबारी दिन के दौरान बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ था। आज भी बाजार खुलने के बाद दिन के पहले सत्र में लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बाजार का वैल्यूएशन आकर्षक स्तर पर आ गया। ऐसे में दिन के दूसरे सत्र में निवेशकों ने चौतरफा खरीदारी की। खासकर, ब्लूचिप और हेवीवेट शेयरों में जम कर खरीदारी हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने जोरदार छलांग लगाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Tags