प्रयागराज में संगम पर माघ मेला के मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या को क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेंगे वाहन

13 Jan 2026 07:13:53
प्रयागराज माघ मेला 2026 प्रतीकात्मक लोगो का छाया चित्र


सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा व मुख्य स्नान पर्व पर नहीं होगा अक्षयवट दर्शन

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 13 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज के संगम (गंगा-यमुना-सरस्वती) पर विश्व प्रसिद्ध माघ मेला के मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति 15 एवं मौनी अमावस्या 18 जनवरी को लेकर श्रद्धालुओं एवं वाहनों के आवागमन में परिवर्तन लागू कर दिया गया है। आज 13 जनवरी की शाम आठ बजे इसे लागू कर दिया जाएगा। माघ मेला प्रभारी पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि माघ मेला-2026 द्वितीय एवं तृतीय मुख्य स्नान पर्व को सम्पन्न करने के लिए 13 जनवरी की शाम आठ से 19 जनवरी को समय 24 बजे तक अथवा मेला क्षेत्र की भीड़ समाप्ति तक सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासनिक चिकित्सकीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

सम्पूर्ण मेला के परेड, झूंसी, अरैल क्षेत्रों में आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थी सम्बन्धित परेड, झूंसी, अरैल क्षेत्रों में बनाये गये संगम स्नान घाटों पर ही स्नान करेंगे।

शहर, कानपुर मार्ग, लखनऊ मार्ग से आने वाले श्रद्धालु एवं स्नानार्थी अपने वाहनों को प्लाट नंम्बर 17 पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली मार्ग द्वारा अपर संगम मार्ग से संगम घाट, संगम हनुमान घाट व संगम रामघाट पर स्नान के जा सकेगें। स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी अक्षयवट मार्ग, खडंजा वापसी मार्ग होकर त्रिवेणी मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुंच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

इसी तरह गल्ला मंडी पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली-2 मार्ग से बेणीबांय, मोरी रैम्प द्वारा किला घाट मार्ग पहुंच कर संगम मोरी घाट तथा संगम शिवाला घाट पर पहुँच कर स्नान कर सकेंगे, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण एवं स्नानार्थी गंगामूर्ति चौराहा से ओल्ड जीटी मार्ग (थाना दारागंज कमिश्नरेट के सामने से) अथवा रिवर फ्रंट मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुंच कर अपने वाहनों द्वारा गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

तीसरी नागवासुकि पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों से अपने गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

जौनपुर एवं वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु

ओल्ड जीटी कछार पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि मार्ग द्वारा पान्दून पुल नं. 4 व 5 पश्चिमी के मध्य वने संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण एवं स्नानार्थी ओल्ड जीटी मार्ग द्वारा ओल्ड जीटी कछार पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगें।

2. महुआबाग पार्किंग में श्रद्धालु एवं स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल जीटी रोड टीकरमाफी से त्रिवेणी मार्ग द्वारा संगम लोवर मार्ग-त्रिवेणी मार्ग चौराहा से बायें मुड़कर संगम लोवर मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग-लोवर संगम मार्ग से दाहिने अक्षयवट मार्ग द्वारा संगम ऐरावत घाट पहुंच कर स्नान कर सकेंगें। स्नान करने के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग द्वारा रिवर फन्ट-समुद्र कूप मार्ग व काली मार्ग द्वारा टीकरमाफी जीटी रोड से महुआबाग पार्किंग व अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

सोहम आश्रम पार्किंग में श्रद्धालु एवं स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल रिवर फ्रंट झूसी मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग से पुल नं0 1 के दक्षिण बने संगम ऐरावत स्नान घाट पर स्नान कर सकेंगे, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग से समुद्रकूप मार्ग अथवा रिवर फ्रंट झूसी मार्ग से सोहम आश्रम पार्किंग या अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

मिर्जापुर-रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थी जाने कहां खड़ा करेंगे वाहन- श्रद्धालु अपने वाहन देवरख कछार पार्किंग में पार्क कर पैदल सोमेश्वर महादेव रैम्प मार्ग से सोमेश्वर महादेव संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त स्नानार्थी उसी मार्ग से देवरख कछार पार्किंग अथवा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगें।

गंजिया पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल अरैल घाट मार्ग से फलाहारी बाबा आश्रम के सामने से अरैल बांध रोड पहुंच कर अरैल रैम्प द्वारा संगम अरैल घाट, संगम चक्रमाधव घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण अरैल रैम्प द्वारा अरैल बांध रोड पहुंच कर सच्चा बाबा आश्रम सुरियावीर तिराहा से गंजिया पार्किंग में पहुंच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

नव प्रयागम् पर्किंग में श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग से अरैल बांध रोड पर पहुंच कर नव प्रयागम् रैम्प द्वारा संकटमोचन मार्ग से अरैल संगम घाट, चकमाश्रय संगम घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण महाकाल रैम्प से अरैल बांध रोड, नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगें।

जाने पान्टून पुलों कैसे होगा आवागमन

नीरज पांडेय ने बताया कि पान्टून पुलों पर आवागमन के लिए एकल मार्ग व्यवस्था की गई है। परेड से झूसी की तरफ जाने के लिए पान्दून पुल नंम्बर 3, 5 व 7 का प्रयोग एवं झूसी से परेड की तरफ आने के लिए पान्टून पुल नं. 4 एवं 6 का प्रयोग कर सकेंगें। पान्टून पुल नं. 1 व 2 कन्टीजेंसी के लिए रिजर्व रहेगा एवं आवश्यकतानुसार चलाया जायेगा । मेला क्षेत्र के समस्त संगम स्नान घाटों पर वाहन लाना व पार्क करना प्रतिबन्धित होगा ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

Powered By Sangraha 9.0