अंडर-19 विश्व कप के अंतिम अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने भारत को 20 रन से हराया

13 Jan 2026 15:35:55
शॉट खेलते इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रियू


बुलावायो, 13 जनवरी (हि.स.)। अंडर-19 विश्व कप 2026 से पहले अपने अंतिम अभ्यास मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच सोमवार को बुलावायो एथलेटिक क्लब में खेला गया, जिसे बारिश के कारण डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) पद्धति के तहत समाप्त किया गया।

इंग्लैंड की ओर से कप्तान थॉमस रियू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। बारिश से खेल रोके जाने तक इंग्लैंड ने 34.3 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बना लिए थे, जबकि उस समय पार स्कोर 177 रन था, जिससे इंग्लैंड की जीत तय हो गई।

इंग्लैंड की पारी

295 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को शुरुआती झटका तब लगा, जब हेनिल पटेल ने दूसरे ओवर में ओपनर बेन डॉकिन्स को आउट कर दिया। इसके बाद जोसेफ मूरस और बेन मेयस ने दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़ते हुए पारी को संभाला। भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर खिलान पटेल ने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लैंड को 19वें ओवर में 104/3 पर रोक दिया। हालांकि इसके बाद कप्तान रियू ने मोर्चा संभालते हुए 6 चौके और 3 छक्के लगाए। कालेब फाल्कनर ने भी 43 गेंदों पर 29 रन की अहम पारी खेली, जिससे इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गया।

भारत की पारी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को आयुष म्हात्रे ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 40 गेंदों में 49 रन बनाए, लेकिन शीर्ष क्रम उनका साथ नहीं दे सका। वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी क्रमशः 10 और 14 रन ही बना सके।

79 रन पर चार विकेट गिरने के बाद भारत संकट में था, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने शानदार 82 रन की पारी खेलकर टीम को संभाला। उन्होंने आर.एस. अम्बरीश के साथ पांचवें विकेट के लिए 97 रन की अहम साझेदारी की। अंत में कनिष्क चौहान ने मात्र 36 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाकर भारत को 50 ओवर में 8 विकेट पर 295 रन तक पहुंचाया। इंग्लैंड की ओर से जेम्स मिंटो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट झटके।

आगे का कार्यक्रम

भारतीय अंडर-19 टीम अब अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में अमेरिका के खिलाफ करेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम 16 जनवरी को हरारे में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

संक्षिप्त स्कोर

भारत अंडर-19: 295/8 (50 ओवर)

आयुष म्हात्रे 49, अभिज्ञान कुंडू 82, आर.एस. अम्बरीश 48, कनिष्क चौहान 45*; जेम्स मिंटो 5/34

इंग्लैंड अंडर-19: 196/3 (34.3 ओवर)

जोसेफ मूरस 46, बेन मेयस 34, थॉमस रियू 71*

परिणाम: इंग्लैंड ने भारत को 20 रन से हराया (DLS पद्धति)

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0