भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीयमंत्री रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास में आग लगी

14 Jan 2026 11:08:53

नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, सांसद और पूर्व केंद्रीयमंत्री रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास (मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड स्थित आवास संख्या 21) पर बुधवार सुबह 8ः05 बजे अचानक आग लग गई। दमकल विभाग ने इसकी पुष्टि की।

दमकल विभाग के अनुसार, शुरुआती कॉल में आग लगने की जगह कोठी नंबर-2 बताई गई। त्वरित जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि आग रविशंकर प्रसाद के आवास पर लगी है। दमकल विभाग की तीन गाड़ियां भेजी गईं। साथ ही दिल्ली पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी तुरंत सतर्क हो गया।

दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, आग घर के एक कमरे में रखे बिस्तर में लगी। इससे कमरे में भारी धुआं भर गया। दमकलकर्मियों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 8:30 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है। प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Powered By Sangraha 9.0