राजकोट वनडे : डेरिल मिचेल के नाबाद 131 रनों से न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया

14 Jan 2026 23:10:53
राजकोट वनडे : न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया


राजकोट, 14 जनवरी (हि.स.)। डेरिल मिचेल की बेहतरीन और संयमित शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को सात विकेट से पराजित कर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मिचेल ने 117 गेंदों पर नाबाद 131 रन बनाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 284 रन बनाए। भारतीय पारी की रीढ़ रहे केएल राहुल, जिन्होंने नाबाद 112 रन बनाए। यह वनडे प्रारूप में राहुल का आठवां शतक रहा। उन्होंने अपनी पारी में धैर्य और संतुलन का बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा और शुरुआती झटके

285 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 13वें ओवर तक स्कोर 46/2 हो गया। मोहम्मद सिराज और विशेष रूप से हर्षित राणा ने नई गेंद से प्रभावी गेंदबाजी करते हुए दबाव बनाया। डेवोन कॉनवे 16 रन बनाकर राणा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए, जबकि हेनरी निकोल्स 10 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर अपने ही स्टंप्स पर गेंद लगा बैठे।

मिचेल–यंग की निर्णायक साझेदारी

इसके बाद डेरिल मिचेल और विल यंग ने तीसरे विकेट के लिए 152 गेंदों में 162 रनों की अहम साझेदारी कर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने खराब गेंदों का पूरा फायदा उठाया और एक-दूसरे के साथ तालमेल बनाकर रन गति को नियंत्रण में रखा। यंग ने 98 गेंदों पर 87 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें सात चौके शामिल थे। हालांकि वह अपने शतक से 14 रन दूर रह गए और कुलदीप यादव की गेंद पर कैच दे बैठे।

यंग के आउट होने के बाद भी मिचेल का आक्रमण जारी रहा। उन्होंने कुलदीप यादव के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए स्पिन आक्रमण की धार कुंद कर दी। मिचेल ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए और वनडे करियर का आठवां शतक पूरा किया। उन्हें ग्लेन फिलिप्स का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए।

भारत की फील्डिंग ने बढ़ाई मुश्किलें

भारतीय टीम की फील्डिंग भी इस मुकाबले में निराशाजनक रही। 36वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने एक आसान रनआउट का मौका गंवाया, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने लॉन्ग ऑन पर एक सरल कैच टपका दिया, जिससे न्यूजीलैंड को राहत मिली।

मिचेल ने अंत तक संयम नहीं छोड़ा और विकेटकीपर के ऊपर से शानदार रैंप शॉट लगाकर विजयी रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 15 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ श्रृंखला अब निर्णायक मुकाबले की ओर बढ़ गई है। तीसरा और अंतिम वनडे रविवार को इंदौर में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेंगी।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0