देश का निर्यात दिसंबर में 1.87 फीसदी बढ़कर 38.5 अरब डॉलर पर पहुंचा

15 Jan 2026 18:30:53
निर्यात के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


- दिसंबर में आयात 8.7 फीसदी बढ़कर 63.55 अरब डॉलर रहा

नई दिल्‍ली, 15 जनवरी (हि.स)। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच देश का निर्यात दिसंबर में 1.87 फीसदी बढ़कर 38.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया, लेकिन आयात में तेज वृद्धि की वजह से व्यापार घाटा बढ़कर 25 अरब डॉलर हो गया। इस अवधि में आयात 8.7 फीसदी बढ़कर 63.55 अरब डॉलर रहा।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि इस दौरान आयात और निर्यात के बीच का अंतर यानी व्यापार घाटा मामूली रूप से बढ़कर 25.04 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले महीने नवंबर 2025 में ये 24.53 अरब डॉलर रहा, जबकि दिसंबर 2024 में 22 अरब डॉलर था। आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान देश का कुल वस्तु निर्यात 2.44 फीसदी बढ़कर 330.29 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान कुल आयात 5.9 फीसदी बढ़कर 578.61 अरब डॉलर हो गया। इस तरह चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कुल व्यापार घाटा 248.32 अरब डॉलर दर्ज किया गया।

मंत्रालय की जारी व्यापार आंकड़ों पर वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत का निर्यात सकारात्मक रुझान दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा रुझानों को देखते हुए हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 में कुल निर्यात (वस्तु और सेवाएं) 850 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर सकता है। राजेश अग्रवाल ने कहा कि पिछले महीने निर्यात में तेजी की अगुवाई इंजीनियरिंग उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स, समुद्री उत्पाद और दवा जैसे क्षेत्रों ने की। इसके साथ अमेरिका, चीन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को भारत का निर्यात स्थिर गति से बढ़ रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0