


- एयरपोर्ट से होटल तक नजर आई फैंस की दीवानगी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, शुक्रवार से करेंगे अभ्यास इंदौर, 15 जनवरी (हि.स.)। मां अहिल्या की नगरी कहलाने वाला मध्य प्रदेश का इंदौर महानगर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रंग में रंग गया है। 18 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी मैच को लेकर दोनों टीमें गुरुवार को शहर पहुंच गयी हैं।
इसके साथ वनडे मुकाबले को लेकर फैन्स में उत्साह व रोमांच चरम पर पहुंच गया है। जैसे ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और मुख्य कोच गौतम गंभीर एयरपोर्ट पर नजर आए, वहां मौजूद फैंस की धड़कनें तेज हो गईं।
दरअसल, भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए गुरुवार को दोनों टीमों के खिलाड़ी इंदौर पहुंच गए हैं। खिलाड़ियों के इंदौर आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। दोनों टीमों के लिए अलग-अलग बसों की व्यवस्था की गई, ताकि आवाजाही सुचारु रहे। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी की थी कि हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही थी।
अलग-अलग होटलों में रूके खिलाड़ी
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अलग-अलग होटल में ठहराया गया है। कुछ खिलाड़ी विजय नगर स्थित होटल मैरियट में तो कुछ को होटल रेडीसन में रूकवाया गया है।
होटल के बाहर भी कड़ी सुरक्षा
दोनों होटलों के बाहर भी खिलाड़ियों के लिए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है। पूर्व में विदेशी महिला खिलाड़ियों के साथ हुई घटना के बाद से पुलिस कोई भी चूक नहीं करना चाहती है। इसके चलते अधिकारियों ने स्वयं अपने हाथ में सुरक्षा की कमान ली है।
दो दिन दोपहर और शाम को अभ्यास
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह अंतिम मुकाबला है। ऐसे में दोनों टीमें इसे जीतकर सीरीज का शानदार समापन करना चाहेंगी। शुक्रवार और शनिवार को दोनों टीमें दोपहर और शाम के सत्र में आधिकारिक अभ्यास करेंगी। माना जा रहा है कि कुछ खिलाड़ी शाम को हल्के अभ्यास के लिए होलकर स्टेडियम भी पहुंच सकते हैं।
होलकर स्टेडियम: भारत का अभेद्य किला
26 हजार दर्शकों की क्षमता वाला होलकर स्टेडियम टीम इंडिया के लिए लकी रहा है। यहां अब तक खेले गए सभी वनडे मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है। आखिरी बार 2023 में भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच यहां वनडे खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया विजयी रही थी। हाई-स्कोरिंग मुकाबलों के लिए पहचाना जाने वाला यह मैदान एक बार फिर बल्लेबाजों की परीक्षा और दर्शकों के मनोरंजन का गवाह बनने को तैयार है।
पिच और ओस का खेल
स्टेडियम के मुख्य पिच क्यूरेटर मनोहर जामले के अनुसार, इस बार पिच काली मिट्टी से तैयार की गई है और लगभग पूरी तरह मैच के लिए तैयार है। ठंड के मौसम के कारण ओस अहम भूमिका निभा सकती है। दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ड्यू से परेशानी हो सकती है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलने की संभावना है। पिच पर गेंद अच्छे से बल्ले पर आएगी, जिससे बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है।
_____________
हिन्दुस्थान समाचार / घनश्याम डोंगरे
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर