केंद्रीय बजट 2026-27 दस्तावेजों की छपाई का काम नॉर्थ ब्लॉक की प्रेस में ही होगा

15 Jan 2026 22:14:53
वित्‍त मंत्रालय मुख्यालय नॉर्थ ब्लॉक का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 15 जनवरी (हि.स)। वित्त मंत्रालय का मुख्यालय नई सचिवालय इमारत 'कर्तव्य भवन' में स्थानांतरित हो जाने के बावजूद बजट संबंधी बेहद गोपनीय दस्तावेजों की छपाई का काम वित्‍त मंत्रालय के पुराने मुख्यालय नॉर्थ ब्लॉक में स्थित सरकारी प्रेस में ही होगा।

सूत्रों ने गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि केंद्रीय बजट 2026-27 और उससे संबंधित दस्तावेजों की छपाई नॉर्थ ब्लॉक में स्थित सरकारी प्रेस में ही होगी। इसकी वजह यह है कि कर्तव्य भवन में अभी तक प्रिंटिंग प्रेस मौजूद नहीं है। वित्त मंत्री और उनकी अधिकांश टीम सितंबर, 2025 में ही नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय से निकलकर नवनिर्मित कर्तव्य भवन में स्थानांतरित हो गई थी।

इससे पहले बजट की छपाई का काम राष्ट्रपति भवन में होता था, जिसे 1950 में मिंटो रोड स्थित प्रेस में स्थानांतरित किया गया था। इसके बाद वर्ष 1980 से ये काम नॉर्थ ब्लॉक की प्रेस में होता रहा है। केंद्रीय बजट दस्तावेजों की कई सौ प्रतियां छापने की प्रक्रिया इतनी संवेदनशील और जटिल होती है कि इसकी छपाई से जुड़े हुए कर्मचारियों एवं मंत्रालय के अधिकारियों को प्रेस के भीतर ही दो हफ्ते तक रखा जाता है। इसके साथ ही इस दौरान इस कार्य में शामिल अधिकारियों की पहुंच सख्त तौर पर प्रतिबंधित रहती है।

बजट दस्‍तावेजों की छपाई शुरू होने के साथ ही पारंपरिक ‘हलवा’ समारोह आयोजित किया जाएगा, जो छपाई प्रक्रिया की शुरुआत का प्रतीक होता है। यह समारोह अगले सप्ताह होने की संभावना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2026-27 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। ये उनका लगातार नौवां बजट होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्‍त वर्ष 2020-21 में बजट को पहली बार कागज-रहित किया था। उस साल उन्होंने केंद्रीय बजट टैबलेट पर पढ़ा और सभी बजट दस्तावेज सांसदों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से वितरित किए गए थे। साथ ही ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ भी पेश किया गया था, ताकि आम जनता और सांसदों को बजट दस्तावेजों तक आसान डिजिटल पहुंच मिल सके। इस मोबाइल ऐप में कुल 14 बजट दस्तावेज शामिल हैं, जिनमें सालाना वित्तीय विवरण, अनुदान मांग, वित्त विधेयक और अन्य संबंधित दस्तावेज हैं।

उल्‍लेखनीय है कि यह स्वतंत्र भारत के इतिहास का पहला मौका था जब केंद्रीय बजट की प्रतियां बड़े पैमाने पर प्रकाशित नहीं की गई थीं। आजादी के बाद पहला बजट 26 नवंबर, 1947 को पेश किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0