एयर इंडिया-सिंगापुर एयरलाइंस का कमर्शियल कोऑपरेशन फ्रेमवर्क समझौता

16 Jan 2026 18:29:53
एयर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस के समझौते का जारी फोटो


एयर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस के समझौते का जारी फोटो


मुंबई, 16 जनवरी (हि.स)। टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया एयरलाइन और सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) ने भारत-सिंगापुर कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देने के लिए शुक्रवार को मुंबई में एक कमर्शियल को-ऑपरेशन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता भविष्य में एक जॉइंट बिजनेस एग्रीमेंट के जरिए एक मजबूत स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की नींव रखेगा।

समझौते पर एयर इंडिया के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) कैंपबेल विल्सन और सिंगापुर एयरलाइंस के सीईओ गोह चून फोंग ने दस्तखत किए। समझौते के तहत दोनों कंपनियां लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को और मजबूत करेंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर सेवाएं, ज्यादा रूट ऑप्शन और सुगम यात्रा मिल सकेगी। एयर इंडिया ने कहा क‍ि इस पार्टनरशिप का मकसद भारत और सिंगापुर के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाना है और भविष्य में इसे दूसरे क्षेत्रों तक भी बढ़ाया जा सकता है, ताकि दोनों एयरलाइंस के कस्टमर्स को ज्‍यादा विकल्प और सुविधा मिल सके।

एयरलाइन ने कहा कि रेगुलेटरी मंजूरी और पक्के जॉइंट बिजनेस एग्रीमेंट फाइनल होने के बाद हम मिलकर बेहतर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ शुरू करेंगे, फ्लाइट शेड्यूल को कोऑर्डिनेट करेंगे, अलग-अलग जगहों पर आसान ट्रांसफर मुमकिन करेंगे, रूट के विकल्प बढ़ाएंगे और कस्टमर्स को दोनों नेटवर्क पर आसानी से इंटीग्रेटेड यात्रा बुक करने में मदद करेंगे। एयर इंडिया के महाराजा क्लब और एसआईए के KrisFlyer फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम के सदस्यों के लिए मौजूदा स्टार अलायंस फायदों से परे धीरे-धीरे सुविधाओं को बढ़ाने पर भी विचार किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0