'सुखात्मे राष्ट्रीय पुरस्कार' के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

16 Jan 2026 12:02:53

नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से सांख्यिकी के क्षेत्र में 'सुखात्मे राष्ट्रीय पुरस्कार-2026' के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य सांख्यिकी के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करना और विशेषज्ञों के योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देना है।

मंत्रालय की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह पुरस्कार आगामी 29 जून, 2026 को 'सांख्यिकी दिवस' समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा। सम्मान समारोह के दौरान, पुरस्कार विजेता को एक विशेष सत्र को संबोधित करने के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा, जहां वे अपने शोध कार्य के महत्व और उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे।

इच्छुक पात्र उम्मीदवार स्वयं को नामांकित कर सकते हैं या विभिन्न संस्थानों द्वारा उनके नाम प्रस्तावित किए जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 31 जनवरी, 2026 तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी। आवेदन केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

इसमें 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के भारतीय सांख्यिकीविद आवेदन कर सकते हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद सांख्यिकी के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाला शोध और सांख्यिकीय प्रणाली को मजबूत करने में विशेष उपलब्धि के आधार पर विजेताओं का चय़न किया जाएगा। चयनित विजेता को एक प्रशस्ति पत्र, शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2000 से शुरू हुआ यह पुरस्कार हर दूसरे वर्ष (द्विवार्षिक) प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार उन प्रख्यात भारतीय सांख्यिकीविदों को दिया जाता है जिन्होंने आधिकारिक सांख्यिकी प्रणाली में सुधार लाने के लिए असाधारण शोध और आजीवन योगदान दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Powered By Sangraha 9.0