संस्कृति मंत्री ने किया साहित्य अकादमी के बुक स्टॉल का अवलोकन

17 Jan 2026 15:08:53
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत साहित्य अकादेमी स्टॉल निरीक्षण करते हुए।


नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विश्व पुस्तक मेले में संस्कृति मंत्रालय के पवेलियन के निरीक्षण के दौरान साहित्य अकादमी के स्टॉल का भी अवलोकन किया।

साहित्य अकादमी के मुताबिक इस अवसर पर अकादमी की सचिव पल्लवी प्रशांत होळकर ने साहित्य अकादमी द्वारा 24 भारतीय भाषाओं में प्रकाशित की जा रही विभिन्न पुस्तक शृंखलाओं के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी। संस्कृति मंत्री ने पूरे स्टॉल का निरीक्षण किया।इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव अमिता प्रसाद सरभाई भी मौजूद रहीं।

इस अवसर पर उनके साथ अकादमी के उपसचिव षण्मुखानंद और तरुण कुमार भी उपस्थित थे। संस्कृति मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव अमिता प्रसाद सरभाई ने पूरे पवेलियन का निरीक्षण करने के बाद अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी संस्थाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Powered By Sangraha 9.0