
नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स)। आईडीबीआई बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ लगभग स्थिर रहा है। बैंक को इस दौरान 1,935 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक ने 1,908 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में बैंक की कुल आय घटकर 8,282 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,565 करोड़ रुपये रही थी। वहीं, बैंक की ब्याज आय भी पिछले साल के 7,816 करोड़ रुपये से कम होकर 7,074 करोड़ रुपये पर आ गई।
आईडीबीआई बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया। इस दौरान बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात सुधरकर 2.57 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.57 फीसदी था। हालांकि, बैंक का शुद्ध एनपीए 0.18 फीसदी के स्तर पर स्थिर रहा।
इसके अलावा बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर 2024 के 21.98 फीसदी से सुधरकर 24.63 फीसदी हो गया है। दूसरी ओर बैंक की परिसंपत्तियों पर प्रतिफल (आरओए) में मामूली कमी देखी गई। यह चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में घटकर 1.83 फीसदी रह गया है, जो वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में 1.99 फीसदी था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर