गडकरी पहुंचे मप्र के विदिशा , शिवराज सिंह के साथ किया रोड शो

17 Jan 2026 15:48:53
विदिशा में रोड शो


मुख्यमंत्री ने भोपाल एयरपोर्ट पर गडकरी का स्वागत किया


- 4400 करोड़ लागत की आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यासविदिशा, 17 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर विदिशा पहुंचे। उन्होंने यहां केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ रोड शो किया। उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद हैं।

विदिशा में केन्द्रीय मंत्री द्वय ने मुख्यमंत्री के साथ यहां खुली जीप में सवार होकर शोड शो किया। यहां बड़ा बाजार से शुरू हुआ रोड शो कृषि उपज मंडी पहुंचा, जहां सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है। रोड शो के दौरान उनका जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज भी लोगों पर फूल बरसाते नजर आए।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां 4400 करोड़ रुपये लागत की 181 किलोमीटर लंबी आठ सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही सागर जिले को तीन ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों भी सौगात देंगे।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गडकरी विमान से भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टेट हैंगर पर उनका स्वागत किया। इसके बाद गडकरी, मुखमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा पहुंचे। यहां हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

__________________

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Powered By Sangraha 9.0