एमजी रामचंद्रन की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

17 Jan 2026 11:49:53
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)।


नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न डॉ. एमजी रामचंद्रन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अलग-अलग संदेशों में डॉ. एमजी रामचंद्रन के बहुआयामी योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि तमिलनाडु के सामाजिक और आर्थिक विकास में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने तमिल संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में भी उल्लेखनीय योगदान दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ. एम. जी. रामचंद्रन का तमिलनाडु की प्रगति में योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने तमिल संस्कृति को लोकप्रिय बनाने में भी अहम भूमिका निभाई। समाज के लिए डॉ. एमजी रामचंद्रन की दूरदर्शी सोच को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Powered By Sangraha 9.0