उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन पहुंचे उत्तराखंड, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

17 Jan 2026 11:44:53
उपराष्ट्रपति का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री स्वागत करते।


देहरादून, 17 जनवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन शनिवार को उत्तराखंड के दौरे पर देहरादून पहुंचे। जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। वे यहां राजपुर रोड स्थित होटल में एक संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर राजधानी देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय

Powered By Sangraha 9.0