विराट कोहली एवं कुलदीप यादव ने किए महाकालेश्वर के भस्म आरती दर्शन

17 Jan 2026 08:55:53
Virat Kohli and Kuldeep Yadav performed the Bhasma Aarti at Mahakaleshwar


उज्जैन, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार प्रातः भारतीय क्रिकेट टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी विराट कोहली एवं कुलदीप यादव ने ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के प्रातःकालीन भस्म आरती में उपस्थित होकर दर्शन लाभ लिया। दर्शन के बाद महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अपर कलेक्टर व प्रशासक प्रथम कौशिक एवं सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा विराट कोहली एवं कुलदीप यादव का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

ब्रह्म मुहूर्त में विराट कोहली और कुलदीप यादव महाकालेश्वर मंदिर परिसर पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। भस्म आरती के समय दोनों खिलाड़ी पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना में लीन दिखाई दिए। उन्होंने भगवान महाकाल के समक्ष नतमस्तक होकर देश, टीम और अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भस्म आरती के दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने भी इन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों की एक झलक पाने की कोशिश की, इस बीच मंदिर प्रशासन द्वारा शांति और अनुशासन बनाए रखा गया।

उल्‍लेखनीय है कि महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती देश-विदेश में अपनी विशिष्ट परंपरा के लिए प्रसिद्ध है। ऐसी मान्यता है कि इस आरती में शामिल होने से भक्तों को विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। विराट कोहली और कुलदीप यादव ने भी इस अलौकिक और दिव्य वातावरण का अनुभव किया। आरती के पश्चात दोनों खिलाड़ियों ने गर्भगृह के बाहर बैठकर कुछ समय ध्यान किया और मंदिर की प्राचीनता व आध्यात्मिक ऊर्जा को स्‍वयं में अनुभव एवं लाभ लिया।

दर्शन और पूजा-अर्चना के उपरांत महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दोनों खिलाड़ियों का विधिवत स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक तथा सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने विराट कोहली और कुलदीप यादव को शॉल एवं प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। मंदिर प्रशासन ने दोनों खिलाड़ियों को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की जानकारी भी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Powered By Sangraha 9.0