अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन 19-21 जनवरी तक लखनऊ में

18 Jan 2026 18:49:53
आयोजन स्थल उत्तर प्रदेश विधानसभा


नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। 86वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआइपीओसी) सोमवार, 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के उद्घाटन भाषण के साथ प्रारंभ होगा। 19 से 21 जनवरी तक आयोजित तीन-दिवसीय सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना स्वागत भाषण देंगे और उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह उद्घाटन सत्र में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे।

इस अवसर पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश तथा उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय भी विशिष्ट जनसमूह को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, उत्तर प्रदेश विधान परिषद् एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य तथा अन्य गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।

तीन-दिवसीय सम्मेलन के दौरान निम्नलिखित विषयों पर विचार-मंथन किया जाएगा:

i. पारदर्शी, प्रभावी एवं नागरिक-केंद्रित विधायी प्रक्रियाओं के लिए प्रौद्योगिकी उपयोग।

ii. कार्यकुशलता बढ़ाने एवं लोकतांत्रिक शासन सुदृढ़ करने के लिए विधायकों की क्षमता का निर्माण।

iii. जनता के प्रति विधायिका की जवाबदेही।

सम्मेलन का समापन 21 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समापन संबोधन के साथ होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह तथा उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना समापन सत्र की को संबोधित करेंगे।

सम्मेलन से पहले लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय विधायी निकायों के सचिवों का 62वां सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0