पाकिस्तान के सुरक्षा बलों का बलोच लिबरेशन आर्मी के शिविर पर हमला, चार विद्रोही कमांडर मारे गए

18 Jan 2026 08:05:53
बलोच लिबरेशन आर्मी के कमांडर संगत जोहिर उर्फ ​​हक नवाज, मंजूर कुर्द उर्फ ​​बख्तियार चीता, समीउल्लाह उर्फ ​​जावेद फाहलिया और नसीर अहमद उर्फ ​​मीरेक (बाएं से दाएं)। फाइल फोटो - द बलोचिस्तान पोस्ट


क्वेटा (बलोचिस्तान) पाकिस्तान, 18 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों के हमले में आजादी के लिए संघर्षरत बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के चार विद्रोही मारे गए हैं। बीएलए प्रवक्ता जैनूद बलोच ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया को जारी बयान में इस हमले का वर्णन करते हुए अपने चार कमांडरों के निधन पर गहरा शोक जताया है।

द बलोचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता जैनूद बलोच ने कहा कि यह वाकया 12 जनवरी का है। बलोचिस्तान में जबरिया काबिज होने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने कलात के शोर परुद इलाके में बीएलए के एक अस्थायी शिविर पर हमला किया। इस हमले में बीएलए ने अपने चार कमांडर संगत जोहिर उर्फ ​​हक नवाज, मंजूर कुर्द उर्फ ​​बख्तियार चीता, समीउल्लाह उर्फ ​​जावेद फाहलिया और नसीर अहमद उर्फ ​​मीरेक को खो दिया।

बीएलए प्रवक्ता ने कहा कि बीएलए अपने शहीद कमांडरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आजादी की मांग के लिए प्रतिबद्ध है । उधर, पाकिस्तान सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) के कराची से जारी बयान में कहा गया कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलोचिस्तान प्रांत में दो बैंक और एक पुलिस थाने पर हमला करने वाले 12 आतंकवादी मारे गए।

आईएसपीआर के अनुसार, करीब 15-20 आतंकवादियों ने खारान कस्बे में दो बैंक और एक पुलिस थाने पर हमला कर कुछ कर्मियों को बंधक बना लिया था। इन कर्मियों को बाद में एक अभियान के दौरान सकुशल बचा लिया गया। बयान में कहा गया कि आतंकवादियों ने 15 जनवरी को बैंकों से 34 लाख पाकिस्तानी रुपये लूटकर भागने की कोशिश की। इस घटना के बाद हुई तीन मुठभेड़ों में 12 आतंकवादी मारे गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0