यूपी के एटा में दिनदहाड़े घर में घुस कर एक परिवार के चार लोगों की हत्या

19 Jan 2026 17:31:53
घटना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस टीम


एटा, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद एटा के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े घर में घुस कर हत्या की वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।

अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे ने बताया कि थाना कोतवाली नगर अंतर्गत ग्राम नगला प्रेमी में एक घर में रह रहे एक वृद्ध, उनकी पत्नी, बहु और नातिनी की अज्ञात हमलावार ने दिन में घर में घुसकर ईंट से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में वृद्ध गंगा सिंह (75) उनकी बहू रत्ना पत्नी कमल सिंह (45), नातिनी ज्योति (20) की मौके पर ही मौत हो गई। गंगा सिंह की पत्नी श्यामा देवी (70) काे गंभीरावस्था में मेडिकल कॉलेज एटा भेजा गया, लेकिन इलाज के दाैरान उनकी भी माैत हाे गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे, क्षेत्राधिकारी नगर राजेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य जुटाएं। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। परिवार से जुड़े किसी व्यक्ति ने ही इस घटना को अंजाम देने की अटकलें लग रही हैं। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर चार लाेगाें की हत्या कर दी है। घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / Vivek Upadhyay

Powered By Sangraha 9.0