हीरो हॉकी इंडिया लीग: रोमांचक मुकाबले में रांची रॉयल्स ने एचआईएल जीसी को शूटआउट में हराया

19 Jan 2026 23:37:53
हीरो हॉकी इंडिया लीग: रोमांचक मुकाबले में रांची रॉयल्स ने एचआईएल जीसी को शूटआउट में हराया


भुवनेश्वर, 19 जनवरी (हि.स.)। कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेले गए पुरुषों की हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के बेहद रोमांचक मुकाबले में रांची रॉयल्स ने एचआईएल जीसी को शूटआउट में 4–1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। निर्धारित चार क्वार्टर के खेल में दोनों टीमें 4–4 की बराबरी पर रहीं, जिसके बाद मैच का फैसला शूटआउट से हुआ।

रांची रॉयल्स की ओर से अराइजित सिंह हुंडाल ने दो गोल (19वें और 32वें मिनट) किए, जबकि सैम लेन (42वें मिनट) और टॉम बून (57वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा। एचआईएल जीसी के लिए ललित कुमार उपाध्याय (25वें और 53वें मिनट), केन रसेल (36वें मिनट) और सुदीप चिरमाको (39वें मिनट) गोल करने में सफल रहे।

मैच की शुरुआत से ही रांची रॉयल्स ने आक्रामक रुख अपनाया और पहले क्वार्टर में कई मौके बनाए। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच बराबरी का संघर्ष देखने को मिला। तीसरे क्वार्टर में मुकाबला और तेज हो गया, जहां दोनों ओर से गोलों की झड़ी लग गई।

अंतिम क्वार्टर में एचआईएल जीसी ने एक बार बढ़त बनाई, लेकिन रांची रॉयल्स ने टॉम बून के अहम गोल से मुकाबले को फिर बराबरी पर ला दिया और मैच शूटआउट तक पहुंच गया।

शूटआउट में रांची रॉयल्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विष्णुकांत सिंह, सैम लेन, मैक्सिम वैन ओस्ट और टॉम बून ने अपने-अपने प्रयासों को गोल में बदला। वहीं, गोलकीपर सूरज करकेरा ने शानदार बचाव करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इस जीत के साथ रांची रॉयल्स ने लीग में अपने अभियान को मजबूती दी और दर्शकों को एक यादगार मुकाबला देखने को मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0