किश्तवाड़ मुठभेड़ में बलिदान हवलदार गजेंद्र सिंह को सेना ने दी श्रद्धांजलि

19 Jan 2026 14:31:53
किश्तवाड़ मुठभेड़: सेना ने एसएफ हवलदार गजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी


जम्मू, 19 जनवरी (हि.स.)। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोमवार को विशेष बल के हवलदार गजेंद्र सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने किश्तवाड़ में चल रहे ऑपरेशन त्राशी-I के दौरान सिंगपुरा इलाके में बहादुरी से आतंकवाद विरोधी अभियान चलाते हुए अपनी जान दे दी।

व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) और सभी रैंकों ने 18/19 जनवरी की रात को किए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को स्वीकार करते हुए शहीद सैनिक के प्रति गहरा सम्मान और श्रद्धांजलि व्यक्त की। कोर ने हवलदार गजेंद्र सिंह के असाधारण साहस, वीरता और कर्तव्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि उनकी वीरता को हमेशा गर्व के साथ याद किया जाएगा।

शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता दिखाते हुए व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने कहा कि वह अपार दुख और नुकसान की इस घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़ा है

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सेना के हवलदार गजेंद्र सिंह शहीद हो गए थे और कई अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Powered By Sangraha 9.0