मप्र के जबलपुर में हिट एंड रन मामले में मृतकों की संख्या पांच हुई, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

19 Jan 2026 16:17:53
गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम


जबलपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बरेला रोड पर रविवार को हुए हिट एंड रन मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। हादसे के बाद गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों ने सोमवार को चक्काजाम कर दिया है। करीब 5-6 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी है। ग्रामीण मुआवजा बढ़ाने और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।

रविवार दोपहर को बरेला से जबलपुर की ओर आ रही सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे 13 मजदूरों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दो मजदूरों चैनवती बाई (40) और लच्छो बाई (40) की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 11 मजदूर गंभीर रूप घायल हुए थे, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया था। बीती रात इलाज के दौरान गोमता बाई (40) पत्नी नवाबी लाल और वर्षा कुशराम (45) पत्नी कमलेश की मौत हो गई थी, जबकि (45) सोमवार तड़के एक अन्य मजदूर कृष्णा बाई (40) पत्नी संजू ने भी दम तोड़ दिया।

बरेला थाना पुलिस ने सोमवार को सभी मृतक के शव पोस्टमार्टम के बाद मंडला जिले से आए उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं। घटना से नाराज मृतक के स्वजन और साथी श्रमिकों ने दुर्घटना स्थल पर प्रदर्शन किया। शव लेकर गांव लौटते समय बरेला रोड पर दुर्घटना स्थल पर रुके और फिर उन्होंने सड़क पर शवों को रख धरना शुरू कर दिया। जबलपुर-बरेला मार्ग पर जाम लग गया है। सड़क के दोनों और वाहनों की पंक्ति लग गई। लगभग एक घंटे से ज्यादा समय से जारी प्रदर्शन के कारण और यातायात बाधित होने से राहगीर परेशान है। प्रदर्शनकारी मृतकों 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी सूर्यकांत शर्मा और अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड परिजन को लगातार समझा रहे हैं। परिजन 25 लाख के मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। हाइवे के दोनों तरफ करीब 5-6 किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगी हैं। एएसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक, मुआवजे को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों से बात चल रही है। सिहोरा (पोंड़ा) निवासी गाड़ी मालिक दीपक सोनी को पकड़ लिया है। गाड़ी उसका भाई लखन सोनी चला रहा था। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। कार चालक की पहचान मझौली निवासी लखन सोनी के रूप में हुई है। कार सिहोरा निवासी दीपक सोनी के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट भाई लखन सोनी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

_______________

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Powered By Sangraha 9.0