
काठमांडू, 19 जनवरी (हि.स.)। नेपाली कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक मान्यता हासिल करने वाले गगन थापा समूह ने देउवा समूह के समक्ष यह शर्त रखी है कि अगर वो सुप्रीम कोर्ट में दायर रिट को वापस लेते हैं तो उनके पक्ष को भी टिकट दिया जाएगा।
पार्टी के आंतरिक कलह के बीच टिकट वितरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को नामांकन दाखिल किया जाना है, इसलिए पार्टी ने आज ही टिकटों पर फैसला करना शुरू किया है। पांच मार्च को होने वाले चुनाव के लिए टिकटों के समन्वय और विवादों को सुलझाने के उद्देश्य से तीन गुटों के नेताओं के बीच चर्चा हुई है। विशेष महाधिवेशन से निर्वाचित होकर आधिकारिक मान्यता प्राप्त गगन थापा, शेर बहादुर देउवा और शेखर कोइराला गुट के नेता बातचीत में शामिल हुए, लेकिन अब तक किसी सहमति पर नहीं पहुंच सके हैं।
निर्वाचन आयोग से आधिकारिक मान्यता प्राप्त गगन थापा गुट ने शर्त रखी है कि यदि पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना है, तो निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई आधिकारिक मान्यता के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका को वापस लेना होगा।
गगन थापा ने कहा कि विशेष महाधिवेशन के नेतृत्व को स्वीकार कर उनके हस्ताक्षर वाला टिकट लेने का मतलब विशेष महाधिवेशन को मान्यता देना होगा। एक तरफ अध्यक्ष स्वीकार कर टिकट लेना और दूसरी तरफ विशेष महाधिवेशन को अवैध बताते हुए अदालत जाना संभव नहीं है। गगन समूह की इस शर्त पर देउवा–शेखर गुट के नेताओं ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। नेताओं के अनुसार, आज सुबह भी बैठक जारी है।
रविवार रात गगन थापा गुट से मधु आचार्य और देवराज चालिसे, शेरबहादुर देउवा गुट से रमेश लेखक तथा शेखर कोइराला गुट से मिनेन्द्र रिजाल ने विवाद सुलझाने के लिए बातचीत की थी। नेताओं के अनुसार, उसी चर्चा को आज भी आगे बढ़ाया गया। रात की बैठक में अन्य मुद्दों पर सहमति नहीं बन सकी, लेकिन निवर्तमान सांसदों और दागी न माने जाने वाले व्यक्तियों को टिकट देने के विषय पर गगन समूह सहमत होने की जानकारी इस बैठक में सहभागी दा मिनेंद्र रिजाल ने दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास