सोनोवाल के नाम से वायरल पत्र को उनके कार्यालय ने बताया फर्जी, दर्ज कराई एफआईआर

19 Jan 2026 15:54:53
सर्बानंद सोनोवाल के नाम से वायरल पत्र


नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर चल रहे उस पत्र को फर्जी बताया है, जिसमें दावा किया गया था कि असम भाजपा में चल रही कलह दिल्ली पहुंच गयी है और इसको लेकर सोनोवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा है। सोनोवाल के कार्यालय ने इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सोनोवाल के कार्यालय ने आधिकारिक पत्र जारी करते हुए कहा कि मीडिया के कुछ हिस्सों में चल रही उन खबरों को गंभीरता से लिया गया है, जिसमें दावा किया गया था कि सोनोवाल ने पार्टी की भीतरी कलह को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा। पत्र में असम में नेतृत्व परिवर्तन की बातों के साथ मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ भी कई दावे किए गए।

सोनोवाल के कार्यालय ने कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया के कुछ हिस्सों में चल रही उस फर्जी वायरल पत्र की बातें फर्जी तथ्यहीन और निराधार हैं। पत्र पर जाली आधिकारिक लेटरहेड और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के फर्जी हस्ताक्षर हैं। ऐसी फर्जी सामग्री का प्रसार करना गंभीर आपराधिक कृत्य है। इस कृत्य का मकसद फर्जी सूचना फैलाकर सरकारी प्राधिकरण को बदनाम करना है।

उनके कार्यालय ने बताया कि इस मामले में एफआईआर कराके कानून प्रवर्तन एजेंसियों से प्राथमिकता के आधार पर जांच करने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। मंत्री के कार्यालय ने आम लोगों और मीडिया को सलाह दी कि ऐसी फर्जी और असत्यापित सामग्री पर भरोसा न किया जाए और न ही इसे प्रसारित किया जाए।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0