किड्स प्रीमियर क्रिकेट लीग : स्काई लाइन बुल्स की टीम 220 रन से विजयी

19 Jan 2026 21:22:53
किड्स प्रीमियर लीग 2026 के दौरान मैच में शाट लगाता खिलाडी।


मुरादाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। किड्स प्रीमियर लीग 2026 के तत्वावधान में सोमवार को स्काई लाइन बुल्स की टीम ने आर्यंस वैशर्स को एकतरफा मुकाबले में 220 से रन से रौंद दिया।

एमपीएस मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर स्काई लाइन बुल्स की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट खोकर 296 रन बनाए। मो. उजैर 135 गेंद में 155 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्यंस वैशर्स की पूरी टीम 25.1 ओवर में 76 रन पर ही ढेर हो गई। मो. उजैर को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

इस अवसर पर एमपीएस के प्रधानाचार्य शक़ील, मिर्जा दानिश आलम, प्रियांशु जोशी, रोहित, शरीफ शेख, सलीम, शांतनु दीक्षित, रोहित सूरी, ऋषिका, प्रतीक्षा आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Powered By Sangraha 9.0