अमेरिकी मल्टीनेशनल बोइंग से बांग्लादेश खरीदेगा 14 विमान, बीबीए का फैसला

02 Jan 2026 08:15:53
सांकेतिक।


ढाका, 02 जनवरी (हि.स.)। बांग्लादेश ने अमेरिकी मल्टीनेशनल बोइंग से 14 विमान खरीदने का सैद्धांतिक रूप से फैसला किया है। इनमें आठ बोइंग 787-10 ड्रीमलाइनर, दो बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर और चार बोइंग 737-8 मैक्स विमान शामिल हैं। बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस (बीबीए) ने अपनी वार्षिक आम बैठक में अपने बेड़े के विस्तार योजना के तहत बोइंग विमान खरीदने का फैसला किया।

बांग्लादेश की सरकारी समाचार एजेंसी बीएसस ने बताया कि यह फैसला मंगलवार को किया गया। बैठक में कहा गया कि बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस ने अपने बेड़े के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए प्रतिद्वंद्वी एयरबस को छोड़कर अमेरिकी मल्टीनेशनल बोइंग से 14 विमान खरीदने का सैद्धांतिक फैसला किया। इस बैठक में बिमान के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन और विमानन और पर्यटन सलाहकार शेख बशीर उद्दीन मौजूद रहे।

बिमान की महाप्रबंधक (जनसंपर्क) बोसरा इस्लाम ने बताया कि बिमान की टेक्नो-फाइनेंस कमेटी की सिफारिशों के अनुसार कीमत बातचीत और अन्य शर्तों के अधीन 14 बोइंग विमानों की खरीद को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गई। अंतरिम सरकार ने पहले अमेरिका के साथ व्यापार घाटे को कम करने के प्रयासों के तहत बोइंग से विमान खरीदने का वादा किया था। सूत्रों का कहना है कि जरूरी औपचारकिताएं पूरी होने के बाद बोइंग के साथ अंतिम अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर चौड़े-बॉडी वाले विमान हैं। यह लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय रूट के लिए डिजाइन किए गए हैं। बोइंग 737-8 एक नैरो-बॉडी वाला विमान है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर छोटी क्षेत्रीय और घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है। बोसरा इस्लाम ने कहा कि यह फैसला फ्लीट मॉडर्नाइजेशन में एक महत्वपूर्ण कदम है। उम्मीद है कि इससे बांग्लादेश और अमेरिका के बीच एविएशन संबंध मजबूत होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0