बुद्ध एयर का विमान लैंडिंग के समय रन-वे पर फिसला, सभी यात्री सुरक्षित

02 Jan 2026 22:43:53
रनवे पर फिसला बुद्ध एयर का विमान


काठमांडू, 02 जनवरी (हि.स.)। काठमांडू से यात्रियों को लेकर शुक्रवार शाम को भद्रपुर पहुंचा बुद्ध एयर का एक विमान लैंडिंग के दौरान रन-वे पर फिसल गया।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार लैंडिंग के समय विमान लगभग 200 मीटर पूर्व दिशा की ओर खिसकते हुए रन-वे के किनारे स्थित एक छोटे नाले में जा पहुंचा। घटना के तुरंत बाद विमान में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया।

झापा के एसपी राजन लिम्बु के अनुसार अब तक किसी भी प्रकार की मानवीय क्षति की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि विमान को भी कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा है। उनके अनुसार, यह विमान रात करीब सवा नौ बजे लैंड किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0